खबर फिली – टीवी की ये एक्ट्रेस ‘शरारत’ करके रातों-रात बन गई थी स्टार, अब कहां हैं और क्या कर रही हैं? – #iNA @INA
मैजिक शोज आज के समय में बहुत आम बात है, लेकिन साल 2000 के दौर में ये बड़ी बात हुआ करती थी. उस सयम मैजिक पर आधारित फिल्में और शोज पसंद किए जाते थे, क्योंकि भारतीय दर्शकों खासकर बच्चों के लिए ये सबकुछ नया होता था. उसी समय एक सीरियल आया जिसका नाम ‘शरारत’ था और उस शो ने खूब लोकप्रियता बटोरी थी. उस शो की लीड एक्ट्रेस श्रुति सेठ थीं. फैंस आज भी उन्हें उस शो के किरदार के नाम से ही जानते हैं.
श्रुति सेठ ने ‘शरारत’ में जिया का रोल प्ले किया था, जिसे लोग पसंद करते थे. बच्चे ही नहीं बड़े भी श्रुति के किरदार के दीवाने थे. आज श्रुति 47 साल की गई हैं. श्रुति सेठ आज कैसी दिखती हैं? क्या करती हैं? ये सबकुछ उनका हर फैन जानना चाहता होगा. चलिए बताते हैं.
श्रुति सेठ का शुरुआती सफर
18 दिसंबर 1977 को मुंबई में जन्मीं श्रुति सेठ ने सेंट जेवियर कॉलेज से इकोनॉमिक्स और कॉमर्स विषय से ग्रेजुएशन किया. इसके बाद श्रुति ने मुंबई के ताज होटल में रिलेशन एग्जीक्यूटिव की पोस्ट पर जॉब शुरू की थी. एक्स्ट्रा इनकम के लिए श्रुति ने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था. उसी दौरान उन्हें टीवी सीरियल में छोटे-मोटे रोल भी मिलने लगे थे.
चैनल वी के लिए श्रुति को एक रोल ऑफर हुआ जिसका नाम ‘जंगली जुकबॉक्स’ था. श्रुति सेठ को घर-घर पहचान टीवी सीरियल ‘शरारत’ (2003) से मिली, जिसमें श्रुति फरीदा जलाल और पूनम नरुला के साथ लीड रोल में थीं और परी का रोल प्ले कर रही थीं. इस सीरियल के कारण ही श्रुति को आज भी लोग पहचानते हैं.
श्रुति सेठ के दूसरे टीवी शोज
श्रुति सेठ ने ‘कॉमेडी सर्कस’ के कई एपिसोड्स में बतौर एंकर काम किया. इसके अलावा श्रुति ‘क्यों होता है प्यार’, ‘ब्लडी ब्रदर’, ‘रिश्ता डॉट कॉम’, ‘श्श्श् कोई है’, ‘बालवीर’ जैसे कई सीरियल में नजर आईं. श्रुति ने करिश्मा कपूर के साथ ‘मेंटरहुड’ जैसी सीरीज में भी काम किया है. आमिर खान और काजोल की सुपरहिट फिल्म ‘फना’ में श्रुति ने काजोल की दोस्त का रोल निभाया था. इसके अलावा श्रुति यशराज की फिल्म ‘तारा रम पम’ में और प्रकाश झा की फिल्म ‘राजनीति’ में भी नजर आईं.
View this post on Instagram
इन दिनों क्या कर रही हैं श्रुति?
साल 2010 में श्रुति सेठ ने फिल्म डायरेक्टर दानिश असलम के साथ शादी की थी. दानिश और श्रुति की एक बेटी अलिना है. उस समय श्रुति की खूब आलोचना भी हुई थी. फिलहाल श्रुति सेठ अपनी पर्सनल लाइफ में खुश हैं. श्रुति अब टीवी सीरियल के अलावा वेब सीरीज में भी काम कर रही हैं. इन्होंने ‘ब्लडी ब्रदर्स’, ‘मेंटरहुड’, ‘दिल जैसे धड़के धड़कने दो’ में काम किया है. वहीं बताया जाता है कि श्रुति स्कूलों या दूसरे एकेडमी में जाकर मेंटल हेल्थ के बारे में बताती हैं.
Source link