खबर मध्यप्रदेश – पन्ना टाइगर रिजर्व में आदमखोर हुई बाघ फैमली, 3 ने किया महिला का शिकार; हाथ-पैर और सिर खाया – INA
मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व के इतिहास में पहली बार आज एक दुखद घटना घटित हुई. सोमवार सुबह पन्ना टाइगर रिजर्व के हिनौता क्षेत्र में चारा काटने गई चार महिलाओं में से एक को बाघ के परिवार ने अपना शिकार बना लिया. मौत की घटना के बाद से ही टाइगर रिजर्व से लगे हिनौता गांव के लोग दहशत में हैं. बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह 9 बजे के करीब टाइगर रिजर्व में चार महिलाएं हमेशा की तरह चारा काटने गई थी. इसी दौरान अचानक से महिलाओं के सामने तीन बाघ आ गए.
बाघ को देखते ही तीन महिलाएं भाग गई, लेकिन एक महिला पर तीन बाघों ने हमला कर दिया और फिर उसे घसीटते हुए जंगल की तरफ ले गए. एक महिला ने बताया कि फुलिया साहू (58) को बाघ अपने मुंह में जकड़कर जंगल की तरफ ले गए थे. हमने तीन बाघों को देखा था.पन्ना टाइगर रिजर्व में पहली बार इस प्रकार की घटना घटी है कि इंसान पर बाघ ने हमला किया. टाइगर रिजर्व प्रबंधन हाथियों से मॉनिटरिंग कर बाघों की चिह्नित कर रहा है.
गांव में फैली दहशत
बताया जा रहा है कि बाघिन 652 के शावकों ने महिला को अपना शिकार बनाया था. महिला के शव को हाथियों की मदद से बाघ से छुड़ाया गया है. बाघों ने महिला सिर और दोनों हाथों-पैर को खा लिया था. घटना के बाद से ही गांव के लोग दहशत में हैं. लोगों का कहना है कि पहले बाघ घर में बंधे हुए मवेशियों को अपना निशाना बनाते थे. इस संबंध में कई बार शिकायत की, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की. अब बाघ इंसानो को भी अपना शिकार बनाने लगे है.
तीन बाघों ने किया महिला का शिकार
अब बाघ आदमखोर भी हो सकते है. एक साथ तीन बाघों ने महिला को अपना शिकार बनाया था. बाघ के इंसानों पर हमला करने का यह पहला मामला है. प्रबंधन ने खतरे को देखते हुए पार्क में पर्यटकों के आवाजाही पर रोक लगा दी है. अब प्रबंधन भी बाघ को चिन्हित करके दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी में है.
(रिपोर्ट- राकेश पाठक/पन्ना)
Source link