खबर मध्यप्रदेश – ग्वालियर में देश का पहला जियो साइंस म्यूजियम, उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया उद्घाटन – INA

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को ग्वालियर पहुंचे. यहां उन्होंने देश के पहले जियो साइंस म्यूजियम (भू-विज्ञान संग्रहालय) का उद्घाटन किया. विक्टोरिया मार्केट में स्थापित इस म्यूजियम के उद्घाटन अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय संचार व पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर, ग्वालियर जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं सांसद भारत सिंह कुशवाह भी मौजूद थे. इस अवसर पर उप राष्ट्रपति की धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ विशेष रूप से उपस्थित रहीं.

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पट्टिका का अनावरण कर ग्वालियर वासियों को इस अनूठी सौगात की बधाई दीं. उन्होंने अतिथियों के साथ म्यूजियम की विभिन्न गैलरियों में दर्शाए गए भू-विज्ञान से संबंधित चित्रों और कलाकृतियों को देखा. उन्होंने म्यूजियम की भरपूर सराहना की.

जियो साइंस म्यूजियम में ब्रह्मांड से जुड़ी जानकारियां

राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद द्वारा ग्वालियर नगर निगम के सहयोग से तैयार किए गए देश के इस पहले अत्याधुनिक एवं अद्भुत जियो साइंस म्यूजियम में पृथ्वी की उत्पत्ति, मानव जाति एवं मानव सभ्यता का विकास और ब्रह्मांड से जुड़ीं अनूठी जानकारियां समाहित हैं. म्यूजियम में डायनासोर का अंडा सहित कीमती वस्तुएं पर्यटकों को देखने के लिये उपलब्ध हैं. यह म्यूजियम भू-विज्ञान से संबंधित बच्चों से लेकर बड़ों तक की जिज्ञासाओं का समाधान उपलब्ध है. साथ ही वैज्ञानिक दृष्टि से भी यह संग्रहालय ज्ञानवर्धक है. पृथ्वी विज्ञान से संबंधित दुर्लभ भू-वैज्ञानिक नमूनों को मल्टीमीडिया डिस्प्ले के जरिए म्यूजियम में दिखाया गया है.

एक गैलरी में पृथ्वी की उत्पत्ति और विकास की कहानी

जियो साइंस म्यूजियम में दो गैलरियों के माध्यम से भू-विज्ञान के बारे में लाइट इफेक्ट के साथ आकर्षक ढंग से जानकारी संजोई गई है. एक गैलरी में पृथ्वी के विकास को दर्शाया गया है, जिसमें उल्लेख है कि पृथ्वी अपने मूल स्वरूप में किस प्रकार आई और कौन-कौन सी चीजों से मिलकर पृथ्वी बनी है. वर्तमान में जो पृथ्वी है, असल में वह कैसी दिखती है. पृथ्वी के भीतर लावा किस तरह से तैयार होता है और ज्वालामुखी फूटने से किस तरह पर्वतों का निर्माण होता है. ये सब जानकारियां बखूबी ढंग से संग्रहालय में दर्शायी गई हैं.

यहां आने वाले पर्यटक भूकंप का अनुभव भी कर सकेंगे. इसके अलावा वायुमंडल और महासागर के बारे में भी वर्णन है. लाइट इफेक्ट और अत्याधुनिक मशीनी तकनीक से बड़े बखूबी ढंग से यह सब प्रदर्शित किया गया है.

मानव सभ्यता के विकास की गाथा दूसरी गैलरी में

जियो साइंस म्यूजियम की दूसरी गैलरी में मानव जाति और मानव सभ्यता के विकास को बड़े बखूबी ढंग से प्रदर्शित किया गया है. इसमें यह भी दर्शाया गया है कि धरती पर डायनासोर की उत्पत्ति और विलुप्ति हुई. साथ ही मानव की उत्पत्ति कैसे हुई और कैसे उसका जीवनक्रम आगे बढ़ा. मानव सभ्यता की जीवन शैली में आए बदलाव का यह वर्णन भी दर्शनीय है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science