खबर फिली – हाथों से हैंडपंप उखाड़ने वाले सनी देओल फिल्म ‘चालबाज’ में किस बात से डर गए थे? – #iNA @INA
गदर वाले तारा सिंह यानी सनी देओल का अपना अलग चार्म है. उनके नाम से ही फिल्में उठ जाया करती हैं. सनी एक दमदार एक्शन हीरो हैं इसमें कोई शक नहीं है. उनकी फैन फॉलोइंग आज भी कितनी है इस बात का पता तो हमें गदर और गदर 2 की रिलीज और कामयाबी ने दे ही दिया. सनी सब कर सकते हैं, फिर चाहें वो एक्शन हो, ड्रामा हो या फिर कॉमेडी…हर मामले में वो धर्मेंद्र की याद दिलाते हैं. लेकिन जहां बात डांस की आती है, तो सनी के डांस मूव्ज के भी अलग दीवाने हैं.
सनी कोई ट्रेडिशनल हीरो वाला डांस नहीं करते ये बात हर कोई जानता है. वो इस मामले में बिल्कुल अपने पिता जैसे हैं. जैसे धर्मेंद्र को डांस में अलग अंदाज के लिए जाना जाता है उसी तरह से सनी को भी डांस में उनके खास तरह के स्टेप्स के लिए जाना जाता है. सनी की फिल्मों से जुड़े कई किस्से हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए लाए हैं उनकी फिल्म चालबाज से जुड़ा एक खास किस्सा जब वो डांस के नाम पर दो घंटे के लिए सेट से गायब ही हो गए थे.
फिल्म ‘चालबाज’ का किस्सा
तो ये किस्सा है सनी देओल की फिल्म ‘चालबाज’ का. फिल्म में सनी के साथ हिंदी सिनेमा की वुमन सुपरस्टार श्रीदेवी भी थीं. श्री को डांसिंग डीवा भी कहा जाता है. इस फिल्म के डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सनी को श्रीदेवी के साथ ‘ना जानें कहां से आई है…’ सॉन्ग की शूटिंग करनी थी. श्री गजब की डांसर हैं ये बात सनी जानते थे. सेट पर कोरियोग्राफर सरोज खान ने श्रीदेवी को उनके स्टेप्स बता दिए थे और श्रीदेवी ने अपनी रिहर्सल भी कर ली थी. इसी बीच सनी को बताया गया कि उन्हें गाने में श्रीदेवी के साथ डांस करना है.
बाथरूम के बहाने गायब हो गए सनी
डायरेक्टर ने बताया कि सनी को ये बात जब पता चली तो उन्होंने सेट पर कहा कि वो बाथरूम जा रहे हैं और उसके बाद दो घंटों तक उनको सारी क्रू ढूंढ़ती रही लेकिन वो कही नहीं मिले. वो जैसे गायब ही हो गए. डायरेक्टर ने कहा कि लगभग दो घंटों के बाद सनी वापस सेट पर आए और गाने का शूट खत्म किया. हालांकि. सनी कहां गए थे ये बात कोई नहीं जान पाया, लेकिन ना ,सिर्फ सनी ने गाना खत्म किया बल्कि उनके और श्री के इस शानदार गाने को लोग आज भी याद करते हैं.
Source link