खबर फिली – रेड सी फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा ने फैन्स को क्यों कर दिया इग्नोर! – #iNA @INA
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपना परचम लहराया है. उनकी एक्टिंग की कला को देश-विदेश में सभी पसंद करते हैं. प्रियंका ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने रेड सी फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की. क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान उनको बेहतरीन करियर और फिल्म इंडस्ट्री में उनके योदगान के लिए सम्मानित किया गया. इस फंक्शन में प्रियंका चोपड़ा ने गाउन पहनकर शिरकत की.
फिल्म फेस्टिवल में प्रियंका चोपड़ा के साथ उनके पति निक जोनस भी आए थे. निक ने इस दौरान ब्लैक टक्सिडो कैरी किया था, जिसमें दोनों बहुत प्यारे लग रहे थे. वैसे तो कपल के लिए ये बहुत ही यादगार रात थी, लेकिन शायद उनके फैंस के लिए ऐसा नहीं था, जो कि प्रियंका की एक झलक देखने के लिए वहां खड़े थे.
प्रियंका पर लगा इग्रोर करने का आरोप
प्रियंका चोपड़ा पर ये आरोप लगा है कि उन्होंने अपने फैंस को इग्नोर कर दिया और जल्दी में वहां से निकल गईं. उन्होंने फैंस से वापस आने का वादा भी किया था. दरअसल रेडिट पर एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें अरबी भाषा में इस बारे में लिखा है. उस पोस्ट को जब अंग्रेजी में ट्रांसलेट किया गया तो उसमें लिखा था, “वो जल्दी में गुजर गईं और फैंस के साथ नहीं रुकीं, उन्होंने बताया कि वो वापस आ रही हैं लेकिन वो चली गईं. हम मीडिया वालों ने मुश्किल से उनकी तस्वीरें लीं और वो रेड कार्पेट पर अंदर चली गईं. उन्होंने सभी फैंस को परेशान कर दिया, क्योंकि वो उनके लिए बिल्कुल भी नहीं रुकीं, एक पल के लिए भी नहीं”.
फैन्स ने किया प्रियंका का सपोर्ट
हालांकि मशहूर हस्तियों को इसके लिए अक्सर ट्रोल किया जाता है, वहीं प्रियंका चोपड़ा के साथ भी हुआ है. हालांकि इस बार प्रियंका के सपोर्टर्स ने उनका समर्थन किया. एक यूजर ने लिखा, “एक एयरपोर्ट पर मैं प्रियंका से मिला और ईमानदारी से कह रहा हूं कि वो सबसे प्यारी हैं. वो एक कार्यक्रम से वापस आईं थी और बहुत थक गईं थी फिर भी वह मुझसे और उनके बाकी फैन्स से अच्छी तरह से मिलीं थीं. इसलिए मुझे लगता है कि वो वास्तव में इस समय जल्दी में रही होंगी”. एक और फैन ने लिखा, “ये जरूरी नहीं है कि उनको मिलना ही मिलना है”.
Source link