खबर फिली – सफेद साड़ी ही क्यों पहनती थीं राज कपूर की हिरोइन्स, क्या था कनेक्शन? – #iNA @INA
हिंदी सिनेमा के शो मैन राज कपूर का आज 100वां जन्मदिन है. राज कपूर ना सिर्फ एक कमाल के एक्टर, बल्कि एक शानदार निर्देशक भी थे. राज साहब ने कई ऐसी फिल्में दीं जो वक्त से आगे की थीं. उनकी बनाई फिल्में समाज पर एक कॉमेंट्री की तरह काम करती थीं. उनकी फिल्में अपने समय से काफी ज्यादा आगे की सोच रखती थीं. ना सिर्फ फिल्में और उनकी कहानियां, बल्कि राज की हिरोइन्स भी काफी अलग दिखाई देती थीं.
राज को एक्सपेरिमेंट्स करने का शौक था और वो रिस्क लेने से बिल्कुल नहीं डरते थे. यही एक वजह थी कि उनकी फिल्म की एक्ट्रेस उस समय के हिसाब से काफी अलग दिखती थीं. आपने नोटिस किया होगा कि राज कपूर की फिल्मों में एक्ट्रेस सफेद साड़ियां खूब पहनती थीं. तो चलिए आज आपको बताते हैं इसके पीछे की कहानी.
पसंद था सफेद रंग
राज कपूर की ज्यादातर फिल्मों में एक्ट्रेस या तो सिम्पल बोर्डर या फिर प्लेन सफेद साड़ी पहनती दिखाई देती थीं. इसके पीछे कई खास कारण माने जाते हैं. कहते हैं कि राज कपूर को सफेद कलर काफी पसंद था, इस वजह से वो ये चाहते थे कि उनकी हिरोइन सफेद साड़ियां पहनें. इसके अलावा ये भी कहा जाता है कि राज कपूर का ये सफेद साड़ियों का फैसीनेशन उनकी पत्नी कृष्णा कपूर की वदह से था.
पत्नी से जुड़ा था राज़
ऐसा कहते हैं कि कृष्णा राज से जब राज कपूर की पहली मुलाकात हुई, तब कृष्णा ने सफेद साड़ी पहनी हुई थी और बालों में मोगरे का गजरा लगाया था. राज कपूर ने उन्हें पहली नजर में ही पसंद कर लिया था. राज कपूर को सफेद रंग बेहद पसंद था, ये बात कृष्णा भी बखूबी जानती थीं. राज और कृष्णा की प्रेम कहानी से तो जग वाकिफ है. वैसे राज कपूर से जब इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि उन्हें अपनी हिरोइन सफेद साड़ी में सबसे प्योर लगती हैं. उन्हें लगता है कि सफेद कपड़ों में हिरोइन काफी सादी और खूबसूरत लगती हैं, इसलिए वो अपनी सारी हिरोइन्स को सफेद साड़ी पहनाते थे. शायद इसलिए सत्यम शिवम सुंदरम में जीनत अमान, प्रेम रोग में पद्मिनी कोल्हापुरी और राम तेरी गंगा मैली में मंदाकिनी इतनी खूबसूरत लगती हैं.
Source link