खेतों में लगी फसल को चर जा रहे नीलगाय, किसान परेशान ।

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।

वैशाली /राजापाकर । नीलगाय के आतंक से प्रखंड क्षेत्र के किसान परेशान है। नीलगाय खेतों में लगी हरीभरी फसलों को समूह में आकर चर जा रहे है चरने से भी ज्यादा नीलगाय के पैरों द्वारा रौंदे जाने से फसल की क्षति हो रही है ।रात का अंधेरा हो या दिन का उजाला नीलगाय खेतों में झुंड में पहुंचकर फसल को बर्बाद कर दे रहे है । नीलगाय द्वारा सबसे ज्यादा गेहूं के फसल की बर्बादी हो रही है । प्रखण्ड क्षेत्र के राजापाकर दक्षिणी पंचायत के किसान गुड्डू सिंह, आनंद कुशवाहा, अशोक सिंह, मुकेश सिंह,सुंदरम सिंह, सुरेश सिंह, अरविंद सिंह आदि ने बताया की विगत दो तीन सप्ताह से खेतों में नीलगाय का आतंक काफी बढ़ गया है। नीलगाय 20-25 की संख्या में खेतों में पहुंचकर लहलहाती फसलों को चर जा रहे है । किसानों ने बताया की महंगी बीच खरीदकर इस वर्ष गेहूं की बुआई की गई थी साथ ही खेती किसानी में बहुत मेहनत करनी पड़ती है ऐसे में हमारी फसल इस तरह से बर्बाद हो जाएगी तो यह हमारे लिए मरणकाल है।किसानों ने जिला अधिकारी से प्रशासनिक स्तर पर इस समस्या से किसानों को निदान दिलाने की अपील की है।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News