Nitish Reddy: नीतीश रेड्डी ने बांग्लादेशी गेंदबाजों के खोल दिए धागे, अरुण जेटली स्टेडियम में लगाई छक्कों की झड़ी #INA
Nitish Reddy IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेली जा रही दूसरे टी20 मैच में नीतीश रेड्डी ने अपनी दमदार पारी से सुर्खियां बटोर ली है. उन्होंने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और अर्धशतक जड़ा. नीतीश रेड्डी ने अपने दूसरे ही टी20 इंटरनेशनल मैच में फिफ्टी लगाई है. नीतीश रेड्डी 34 गेंदों में 74 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए.
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में नीतीश रेड्डी नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी शुरु कर दी. उन्होंने मैदान के चारों तरफ शॉट लगाए. नीतीश रेड्डी ने अपनी पारी के दौरान चौके से ज्यादा छक्के लगाए.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.