खबर फिली – पत्रकारों से मारपीट ही नहीं, वो 5 मौके जब मोहन बाबू का नाम कॉन्ट्रोवर्सी में आया – #iNA @INA
Mohan Babu Controversies: साउथ एक्टर मोहन बाबू मौजूदा समय में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. वे घरेलू मामलों में उलझे हुए हैं. इसी बीच एक्टर अपना आपा खोते हुए सवाल पूछ रहे मीडियाकर्मियों से भिड़ गए. इसमें टीवी9 के मीडियाकर्मी को भी चोटें आईं और अस्पताल तक ले जाने की नौबत आ गई. मामला बेटे मांचू मनोज और मोहन बाबू के बीच का है और घरेलू सम्पत्ति से जुड़ा हुआ है. लेकिन ये कोई नया मामला नहीं है. मोहन बाबू पहले से कई कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा रहे हैं जिसमें नाते-रिश्तेदारों संग भी उनकी भिड़ंत होती रही है. अब जब फिर से वे कॉन्ट्रोवर्सी के घेरे में आए हैं तो ऐसे में आइये जानते हैं कि वो कौन से ऐसे मामले हैं जब-जब मोहन बाबू का नाम कॉन्ट्रोवर्सी में सामने आया.
List of Cases and Controversies of Mohan Babu: मोहन बाबू के कॉन्ट्रोवर्सीज की लिस्ट
विष्णु फिल्म से जुड़ा शिल्पा शिवानंद का केस
साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस शिल्पा शिवानंद ने विष्णु फिल्म की शूटिंग के दौरान मोहन बाबू पर फिजिकल हैरासमेंट का आरोप लगा था. शिल्पा की बहन साक्षी शिवानंद ने मोहन के खिलाफ हैदराबाद के जुबली हिल्स पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट फाइल कराई थी. हालांकि मोहन बाबू ने जवाब में शिल्पा पर ट्रर्म्स एंड कंडीशन के खिलाफ जाकर कॉन्ट्रैक्ट तोड़ने का आरोप लगाया था.
2. 2019 का चेक बाउंस केस
साल 2019 में मोहन बाबू का नाम 48 लाख के चेक बाउंस केस में सामने आया था. ये मामला साल 2010 में आई फिल्ममेकर YVS चौधरी की फिल्म सलीम से जुड़ा हुआ था. इस मामले में वे आरोपी सिद्ध हुए थे. उन्हें एक साल की सजा हुई थी और उनपर 41.75 लाख रुपये का फाइन भी लगा था.
ये भी पढ़ें- कई लोगों के सामने जैकी श्रॉफ ने जब अनिल कपूर पर बरसाए थप्पड़, 17 तमाचे के बाद बनी थी बात
3. 2019 का फी रीइंबर्समेंट प्रोटेस्ट केस
तिरुपति मदनपल्ले हाइवे पर फी रिइंबर्समेंट इश्यू को लेकर उन्होंने प्रोटेस्ट किया था. उन्हें इस मामले में दोषी पाया गया था और उनपर मॉडल कोड ऑफ कंटेट का उल्लंघन करने का आरोप लगा था.
4. 2018 का टीचर हैरासमेंट केस
साल 2018 में मोहन बाबू के खिलाफ श्री विद्यानिकेतन इंस्टिट्यूशन्स की टीचर ने हैरासमेंट का आरोप लगाया था. मैटर ड्रेस कोड इश्यू को लेकर है. इसके जवाब में टीचर ने उनके खिलाफ काउंटर कम्प्लेंट कर दी थी.
5. 2012 में ब्रह्मण समुदाय की बेइज्जती का मामला
मोहन बाबू की एक फिल्म थी जिसमें मांचू विष्णु की भी कास्टिंग थी. लेकिन फिल्म में जिस तरह से ब्राह्मणों को दिखाया गया था उस बात को लेकर बवाल हो गया था. दो गुटों के बीच ये बवाल काफी समय तक चला था. ब्राह्मण समाज ने फिल्म को बैन करने और मोहन बाबू से माफी मांगने की मांग की थी.
6. 2024 में पत्रकारों से बदतमीजी का मामला
ये केस अभी ताजा है और इस केस को लेकर मोहन बाबू की खूब फजीहत हो रही है. बेटे मांचू मनोज के साथ जायदाद को लेकर उनका एक केस चल रहा है. इस संदर्भ में ही मांचू मनोज, पिता मोहन बाबू के घर में पहुंचे थे. लेकिन वहां पर जब मीडिया वालों ने मोहन बाबू से सवाल-जवाब करना चाहा तो उन्होंने मीडियाकर्मियों पर हाथ उठा दिया जिसमें एक पत्रकार जख्मी भी हो गया.
Source link