अब देश के सभी वायुसेना परिसरों में सिविल एन्कलेवों के लिये बन सकेंगे प्रतीक्षा लाऊंज….अर्जुन नगर गेट के बाहर लगवाया जाये यात्री प्रतीक्षालय की जानकारी देने वाला सूचना पट

आगरा के मौजूदा सिविल एन्क्लेव तक हवाई यात्रियों को सुविधा जनक पहुंच सहज बनाये जाने के लिए ‘यात्री सुविधा लाउंज (प्रतीक्षालय ) का संचालन शुरू हो जाने के साथ ही अब देश भर में जहां जहां भी नागरिक हवाई सेवाओं के लिये वायुसेना परिसरों में हवाई अड्डे संचालित है,गेटों के आसपास प्रतीक्षालय बन सकेंगे। यह जानकारी देते हुए सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा के जनरल सेक्रेटरी अनिल शर्मा ने बताया कि वायुसेना मुख्यालय से पत्राचार के क्रम में दी गई है।

सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा के द्वारा वायुसेना मुख्यालय नई दिल्ली से वायुसेना के खेरिया एयरपोर्ट आगरा के परिसर परिसर में बनकर खड़े ‘यत्री सुविधा लाऊंज’ को संचालित करने के लिये अनुमति दिए जाने के लिए अनुरोध किया जाता रहा था।सात करोड़ की लागत से बनकर एक साल से अधिक की अवधि से खडे इस लाउंज को संचालित करने में वायुसेना की अनुमति न मिलना प्रचारित था। वायुसेना की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी ( AIRHQ/17701/131/OPSATS BM-I, dated 30 January 2025 ) में कहा गया है कि उसके द्वारा कभी भी लाउंज शुरू करने पर आपत्ति नहीं जताई गई। जिला प्रशासन और AAl के साथ इस मुद्दे पर कई चर्चाएं हुई हैं और लाउंज के संचालन के तरीकों और साधनों का सुझाव दिया गया ।
सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा का कहना है कि उसे प्रसन्नता है कि अब लाऊंज शुरू हो चुका है,उसकी क्षतिग्रस्त स्थिति में सुधार कर प्रोटोकॉल के अनुरूप केन्द्रीय मंत्र प्रो.एस पी सिंह से उद्घाटन भी करवाया जा चुका है।उम्मीद की जानी चाहिए कि उत्तर भारत के राज्यों में जहां जहां भी वायुसेना परिसरों का उपयोग नागरिक उड्डयन सेवाओं के लिये हो रहा है,वायुसेना की अपने परिसरों के उपयोग अनुमति की नीति के अनुरूप यात्री प्रतीक्षालय बनाये जायेंगे।

क्यूआर कोड युक्त सूचना पट लगवाया जाए

सिविल सोसाइटी ऑफ़ आगरा का अनुरोध है कि एयरफोर्स स्टेशन आगरा के अर्जुन नगर गेट के बाहर क्यू आर कोड युक्त हिन्दी व अंग्रेजी में सिविल एन्क्लेव प्रशासन के द्वारा एक सूचना पाट लगवाया जाए,जिसमें यात्री लाऊंज तक पहुंच की जानकारी देने वाली सूचनाएं और संबंधितों के मोबाइल नम्बर आंकित हों। जानकारियों युक्त सूचना पट के अभाव में अनेक यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पडता है।इस प्रकार के सूचना पटों के लिये प्रायोजकों को सहजता के साथ ढूंढा जा सकता है।
यू पी टूरिज्म और भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की वेवसाइटों पर भी यात्री लाऊंज संचालित होने व उसके उपयोग संबधी सूचनाओं को अपलोड करवाया जाये।

रीजनल एयर कनेक्टिविटी सुविधा की मियाद बढे

सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा का कहना है कि आगरा के नागरिकों और पर्यटकों के हित में जो भी फ्लाइटें यहां से संचालित है,उनकी रीजनल एयर कनेक्टिविटी योजना के तहत दी जाने वाली सुविधाओं को दो साल तक और बढ़ाया जाये।योजना के तहत ही नयी फ्लाइटें भी आगरा के लिये चलवायी जायें।दक्षिण भारत के केवल बेंगलुरु और हैदराबाद महानगर ही वर्तमान में आगरा से एयर कनेक्ट है,जबकि धार्मिक पर्यटन बढ़ने से कई अन्य महानगर को एयरकनैक्टिविटी दिये जाने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News