अब इस राज्य के होटलों में नहीं रुक पाएंगे बांग्लादेशी, हिंदुओं पर हो रहे हमलों के बाद लिया कड़ा फैसला #INA
India-Bangladesh Relations: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के बाद दोनों देशों के बीच संबंध लगातार खराब होते जा रहे हैं. भारत लगातार इन हमलों का विरोध कर रहा है, लेकिन बांग्लादेश की सरकार इनपर रोक नहीं लगा पा रही है. जिसे लेकर अब भारत भी सख्ती दिखाने लगा है. इस बीच असम की बराक घाटी के होटलों ने बांग्लादेशियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. होटलों ने अपनी घोषणा में कहा है कि जब तक बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर हमले बंद नहीं हो जाते, तब तक वे किसी भी बांग्लादेशी नागरिक को अपनी सेवाएं नहीं देंगे.
इन जिलों के होटलों में नहीं रुक पाएंगे बांग्लादेशी
बता दें कि जिन जिलों के होटलों ने बांग्लादेशियों पर बैन लगाया है उनमें बराक घाटी में कछार, श्रीभूमि (पूर्व में करीमगंज) और हैलाकांडी समेत तीन जिले शामिल हैं. बराक घाटी बांग्लादेश के सिलहट क्षेत्र के साथ 129 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करती है. बराक घाटी होटल और रेस्तरां एसोसिएशन के अध्यक्ष बाबुल राय का कहना है कि ‘बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की स्थिति चिंताजनक है.’
उन्होंने कहा कि, ‘हम इसे किसी भी तरह से स्वीकार नहीं कर सकते. इसलिए हमने फैसला किया है कि जब तक स्थिति में सुधार नहीं होता और हिंदुओं पर अत्याचार नहीं रुकते तब तक हम बराक घाटी के तीनों जिलों में पड़ोसी देश के किसी भी नागरिक को अपने यहां नहीं ठहरने देंगे. विरोध जताने का ये हमारा तरीका है.’
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.