अब मेरठ से दिल्ली सिर्फ 40 मिनट में:PM मोदी साहिबाबाद से रैपिड रेल में करेंगे सफर, हर 15 मिनट पर मिलेगी ट्रेन- INA NEWS
मेरठ से दिल्ली अब 40 मिनट में पहुंच सकेंगे। आज PM नरेंद्र मोदी दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर के 13 KM सेक्शन का शुभारंभ करेंगे। ये सेक्शन गाजियाबाद के साहिबाबाद को दिल्ली के न्यू अशोक नगर स्टेशन से जोड़ेगा। पीएम मोदी खुद साहिबाबाद से रैपिड रेल में सफर करेंगे। रैपिड रेल का संचालन न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक होगा। इस उद्घाटन के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नमोभारत ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। नमोभारत ट्रेन का आखिरी चरण यानी न्यू अशोक नगर-सराय काले खां और मेरठ साउथ-मोदीपुरम भी इसी साल पूरा हो जाएगा। हर 15 मिनट पर मिलेगी ट्रेन, 150 रुपया किराया
अभी मेरठ साउथ से साहिबाबाद तक 42 किमी के ट्रैक पर नमोभारत चलती है। इसमें 9 स्टेशन हैं। अब अशोक नगर तक नमोभारत आने के बाद मेरठ से दिल्ली की दूरी 55 किमी हो जाएगी। जिसे इस ट्रेन के जरिए 40 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। इसमें 11 स्टेशन पड़ेंगे। हर 15 मिनट पर दोनों साइड से नमोभारत ट्रेनें मिलेंगी। दिल्ली अशोक नगर से मेरठ साउथ का किराया स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपए और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपए है। 13 किमी के सफर में 2 स्टेशन
साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के इस 13 किमी के सेक्शन में 6 किमी हिस्सा अंडरग्राउंड है। यह पहली बार है जब नमोभारत ट्रेन अंडरग्राउंड चलेगी। इस सेक्शन में पहला स्टेशन आनंद विहार इसके बाद दूसरा स्टेशन न्यू अशोक नगर एलिवेटेड स्टेशन है।
चलिए 9 ग्राफिक्स के जरिए इस ट्रेन का सफर करते हैं…
Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |