यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अब प्रोफेशनल एक्सपीरिएंस को मिलेगी वरियता, पढ़ें डिटेल्स #INA
University Admission: देशभर के विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कोर्स में एडमिशन के नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने एक नई योजना का ड्राफ्ट तैयार किया है, जिसमें छात्रों के काम के अनुभव को खास महत्व दिया जाएगा. इस बदलाव के तहत अब आपके एक्सपीरिएंस को न केवल मान्यता दी जाएगी, बल्कि इसके आधार पर आपको क्रेडिट भी मिलेंगे.
कम समय और कम फीस में पूरा होगा कोर्स
नई व्यवस्था के तहत कोर्स का समय कम हो जाएगा. इसका मतलब है कि अब आप अपना कोर्स कम समय में पूरा कर सकते हैं. साथ ही कोर्स की फीस भी कम हो जाएगी, जिससे छात्रों को आर्थिक राहत मिलेगी. यह सब यूजीसी के “Recognition of Prior Learning Regulation” (पूर्व अनुभव मान्यता विनियमन) के तहत होगा, जिसे जल्द ही देश के विश्वविद्यालयों में लागू किया जाएगा.
कैसे मिलेगा लाभ?
यूजीसी चेयरमैन प्रोफेसर जगदीश कुमार के अनुसार, इस योजना का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार को अपने एक्सपीरिएंस सर्टिफिकेट देना होगा. इसके लिए छात्रों को अपना एक पोर्टफोलियो तैयार करना होगा, जिसमें उनके कार्य अनुभव की पूरी जानकारी होगी. इसके अलावा, एक लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए उनके अनुभव का मूल्यांकन किया जाएगा.
क्रेडिट सिस्टम कैसे काम करेगा?
उदाहरण के तौर पर, किसी अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए कुल 120 क्रेडिट की जरूरत होती है. इसमें से 40% क्रेडिट छात्रों को उनके पूर्व अनुभव के आधार पर दिए जा सकते हैं.
3 साल के कोर्स में: 120 क्रेडिट में से 84 क्रेडिट रेगुलर कोर्स के लिए और 36 क्रेडिट अनुभव के आधार पर मिल सकते हैं.
4 साल के कोर्स में: 160 क्रेडिट में से 112 क्रेडिट रेगुलर कोर्स के लिए और 48 क्रेडिट अनुभव के आधार पर दिए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-इन एंटेंस एग्जाम से केवल एडमिशन ही नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, देखें लिस्ट यहां
ये भी पढ़ें-BPSSC ASI Vacancy 2024: बिहार पुलिस में निकली बिना फिजिकल टेस्ट की नौकरी, 12वीं कर सकते हैं अप्लाई
ये भी पढ़ें-UP Police कांस्टेबल भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट को लेकर आई ये अपडेट
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.