यूपी- 19 कूपों वाले संभल में अब मिला तीसरा कुआं, नियारी वाली मस्जिद के कैंपस में था; की जा रही खुदाई – INA

पुराणों में वर्णित 19 कूपों वाले संभल में अब तीसरा कुआं भी मिल गया है. यह कुआं नियारी वाली मस्जिद परिसर में है. इसे लोगों ने मिट्टी और कूड़ा कचरा डालकर भर दिया था और पत्थर की पटिया से ढंक दिया था. नगर पालिका की टीम ने पत्थर को काटकर हटा दिया है. वहीं कुएं में पड़े मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. बीते एक सप्ताह के अंदर ही यहां तीन कुओं की खोच हुई है. इन तीनों कुओं को पाट दिया गया था. इनमें से एक अमृत कुआं भी शामिल है, जिसमें देवी पार्वती की तीन मूर्तियां मिली थीं.

बता दें कि श्रीमद भागवत महापुराण में भगवान नारायण के 24वें अवतार कल्कि की प्रकटस्थली की पहचान बताई गई है. इसमें कहा गया है कि भगवान कल्कि संभल में अवतरित होंगे. 68 तीर्थों वाला यह नगर में 19 कूप (कुआं), 36 पूरे (गांव) व 52 सरायों (यात्रियों के ठहरने वाला स्थान) से सुसज्जित होगा. अभी हाल ही में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका ने यहां अतिक्रमण हटाने के साथ साफ सफाई का काम शुरू किया था.

शिव मंदिर परिसर में मिला था अमृत कूप

इसी बीच बिजली निगम की टीम ने भी यहां बिजली चोरी के मामले में दबिश दे दी. इसी दौरान एक इमारत का ताला खुलवाया गया. पता चला कि यह ताला बीते 46 सालों से लगा है. ताला खुलने पर पता चला कि यह इमारत प्राचीन शिव मंदिर है. पूर्व में यह मंदिर कार्तिकेय महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता था. इस खुलासे के बाद इस मंदिर की साफ सफाई की गई और खुद डीएम और एसपी ने आकर पूजन किया. मंदिर की सफाई चल ही रही थी कि पास में ही एक कुआं मिल गया, जिसमें तीन मूर्तियों को दबाया गया था.

निआरी वाली मस्जिद के अहाते में है कुआं

दावा किया जा रहा है कि यह अमृत कूप है. इसके बाद संभल के एजेंटी चौराहे पर स्थित मियां सराय में एक कुआं मिला. इस कुएं को भी पाटकर समतल कर दिया गया था. वहीं अब तीसरा कुआं नियारी वाली मस्जिद के कैंपस में मिला है. इस कुएं को भी पाटकर ऊपर से पत्थर की पटिया लगा दिया गया था. अब नगर पालिका की टीम ने पटिया को काट कर हटाने के बाद कुएं की सफाई का काम शुरू कर दिया है. नगर पालिका के अधिकारियों के मुताबिक यह कुआं प्राचीन शिव मंदिर यानी कार्तिकेय महादेव मंदिर से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित नियारी वाली मस्जिद के अहाते में है.

संभल में 16 कूपों की तलाश जारी

इन तीन कूपों के मिलने के बाद प्रशासन की टीम ने बाकी के 16 कुओं की तलाश शुरू कर दी है. जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक इन सभी कुओं को पुनर्जीवित किया जाएगा. इसी प्रकार प्रशासन की टीम पुराणों में वर्णित संभल के 68 तीर्थों यानी धर्म स्थलों की पहचान की भी कोशिश कर रही है. उधर, मस्जिद से जुड़े एक व्यक्ति ने प्रशासन के दावे को खारिज किया है. कहा कि पूर्व में यह कुआं था, लेकिन इसके पानी का इस्तेमाल वजू के लिए किया जाता था. बाद में उपयोग नहीं होने की दशा में इसे पाट दिया गया.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News