अब रोहित शर्मा और विराट कोहली की ये ख्वाहिश कभी पूरी नहीं होगी #INA
Rohit Sharma and Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम मौजूदा समय के बेहतरीन बल्लेबाजो में शुमार होता है. रोहित अपने अटैक और लंबे छक्कों के लिए जाने जाते हैं तो विराट रन मशीन हैं और अपनी नियमितता के लिए जाने जाते हैं. दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने अपने करियर में बेशुमार उपलब्घियां अर्जित की हैं और अनेक ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिसके आसपास भी दूसरे बल्लेबाज नहीं हैं. बचे हुए करियर में भी ये दोनों कई उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं लेकिन इन दोनों की एक ऐसी ख्वाहिश है जो शायद अब कभी पूरी नहीं होगी.
रोहित और विराट की ये ख्वाहिश नहीं होगी पूरी
रोहित शर्मा और विराट कोहली से उनके करियर के दौरान कई बार ये सवाल पूछा गया है कि क्या वे पाकिस्तान जाकर खेलना पसंद करेंगे. दोनों ही बल्लेबाजों ने सरकार की अनुमति मिलने पर पाकिस्तान का दौरा करने की इच्छा जताई है. उनके ऐसे बयान वाले कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर चर्चा में रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 एक मौका था जब भारतीय टीम पाकिस्तान जा सकती थी और रोहित और विराट का इस देश में खेलने की ख्वाहिश पूरी हो सकती थी. लेकिन बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों से टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया जिसके बाद ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी को हाईब्रिड मॉडल में स्वीकृत किया है. अब भारत के मैच दुबई में खेले जाएंगे.
दिग्गज कर चुके मांग
पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर जिसमें वसीम अकरम, शाहिद अफरीदी, इंजमाम उल हक और शोएब अख्तर का नाम शामिल है, भारतीय टीम को पाकिस्तान आकर खेलने का न्यौता दे चुके हैं. इन क्रिकेटर का कहना है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान आना चाहिए उन्हें सुरक्षा के साथ सर्वश्रेष्ठ आतित्थ मिलेगा.
बेशुमार फैन फॉलोइंग
विराट कोहली और रोहित शर्मा ऐसे क्रिकेटर हैं जिनकी पाकिस्तान में भी उतनी ही लोकप्रियता है जितनी भारत में. ये खिलाड़ी पाकिस्तान में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भी ज्यादा लोकप्रिय हैं. इसलिए पाकिस्तानी फैंस भी चाहते थे कि चैंपियंस ट्रॉफी बहाने ही सही रोहित और विराट पाकिस्तान आएं ताकि वे उन्हें लाइव खेलते देख सकें. लेकिन अब पाकिस्तानी फैंस की ये चाहत पूरी नहीं हो सकेगी. 37 के रोहित और 36 के विराट अब कभी शायद ही पाकिस्तान जा पाएंगे.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: पहली बार कप्तानी करते नजर आ सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, 2 के नाम IPL में शतक है
ये भी पढ़ें- ZIM vs AFG: गेंद के बाद बल्ले से चमके अजमतुल्लाह ओमरजाई, जिंबाब्वे के खिलाफ टी 20 सीरीज में अफगानिस्तान को बनाया चैंपियन
ये भी पढ़ें- IPL: रोहित और धोनी नहीं, इस क्रिकेटर के नाम है सर्वाधिक आईपीएल खिताब जीतने का रिकॉर्ड
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.