बाप रे बाप! बत्तख निगल गया दो खरगोश, युवक ने ऐसे निकाला जिंदा! #INA

सोशल मीडिया पर हर दिन वाइल्डलाइफ से जुड़े अनगिनत वीडियो सामने आते हैं. कुछ वीडियो तो इतने चौंकाने वाले होते हैं कि लोग उन्हें देखकर दंग रह जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक बत्तख के मुंह से दो जिंदा खरगोश निकालते हुए दिखाई देता है.
कैसे निकाले गए खरगोश?
यह वीडियो देखकर लोग हैरानी जताते हुए पूछ रहे हैं, “क्या यह सच है? आखिर ऐसा कैसे हो सकता है?” वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक बत्तख को पकड़ा हुआ है और उसके मुंह के अंदर हाथ डालकर एक के बाद एक दो छोटे-छोटे खरगोश निकालता है. खास बात यह है कि दोनों खरगोश पूरी तरह से जिंदा और सुरक्षित दिख रहे हैं.
लोगों की प्रतिक्रियाएं
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस छिड़ गई है. कुछ लोग इसे पूरी तरह से असंभव मान रहे हैं और इसे फेक वीडियो करार दे रहे हैं. उनका कहना है कि यह एक एडिटेड वीडियो है या जादू का कोई ट्रिक हो सकता है. वहीं, कुछ लोग इसे हैरान करने वाला चमत्कार मान रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ये वीडियो वाकई हैरान करने वाला है. अगर यह सच है, तो ये कैसे संभव हो सकता है?” वहीं, दूसरे यूजर ने इसे मनोरंजक बताते हुए कहा कि यह केवल लोगों को चौंकाने के लिए बनाया गया हो सकता है.
ये भी पढ़ें- यमराज को चुनौती देकर युवकों ने किया दुनिया का सबसे खतरनाक डांस
क्या है सच्चाई?
ऐसे वीडियो अक्सर लोगों को भ्रमित करने के लिए बनाए जाते हैं. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि बत्तख के मुंह में खरगोश जैसा बड़ा जीव होना वैज्ञानिक दृष्टि से संभव नहीं है. इसे या तो एडिटिंग की मदद से बनाया गया है या यह किसी ट्रिक का नतीजा है. वहीं, कुछ लोगों का ये भी कहना है कि अगर बत्तख बड़ा होगा तो ये संभव हो सकता है. हालांकि, यह वीडियो मनोरंजन के लिए लोगों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहा है. इस तरह के वीडियो देखने से पहले उनकी सत्यता पर विचार करना और तथ्यात्मक जानकारी जुटाना बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें- दूल्हा जब अपने कुत्ते के साथ पहुंचा दुल्हन लेने, फिर जो हुआ, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.