सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने पर घिर चन्नी, भाजपा ने कहा- कांग्रेस सीधा पाकिस्तान से आदेश लेती है
.webp)
कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपने विवादित बयान से घेरे में आ गए हैं. भाजपा ने चन्नी के बयान को लेकर कांग्रेस की आलोचना की है. भाजपा का कहना है कि गांधी परिवार आंतकवाद को कभी गंभीरता से नहीं लेती. पाकिस्तानी सेना को कांग्रेस ऑक्सीजन देती है. भाजपा ने कांग्रेस से पूछा कि क्या कांग्रेस सीधा पाकिस्तान से आदेश लेती है.
भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस और गांधी परिवार आतंकवाद को कभी भी गंभीरता से नहीं लेती है. देश पर जब भी हमला होता है तो कांग्रेस सबूत मांगती है. प्रधानमंत्री के 56 इंच के सीने पर सवाल पूछा जाता है. ऐसे बयानों से ही सेना का मनोबल गिरता है. पाकिस्तान को फायदा मिलता है. कांग्रेस पाकिस्तान की सेना और आतंकियों को ऑक्सीजन देती है. हर दिन कांग्रेस का एक नेता निकल के आता है और पाकिस्तान के समर्थन में कुछ भी ऊल-जुलूल बोल देता है.
#WATCH | Delhi: BJP MP Sambit Patra says “…From outside, they are the Congress Working Committee (CWC) but from inside, they are PWC (Pakistan Working Committee)…CWC meeting was held yesterday, and some proposals were passed. Right after that, a press conference was held, and… https://t.co/DabrGkHht5 pic.twitter.com/BxTkFLOTpU
— ANI (@ANI) May 3, 2025
कांग्रेस सीधे PAK से लेती है आदेश- बीजेपी
चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की कांग्रेस का पाकिस्तान और आतंकवाद का बचाव करना जारी है. अब चरणजीत सिंह चन्नी ने हमारी सेना पर सवाल उठाए हैं. इस अहम वक्त में कांग्रेस हमारी सेना का मनोबल क्यों गिरा रही है. उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस सीधे पाकिस्तान से आदेश ले रही है.
अब जानें अपने किस बयान पर घिरे चन्नी
दरअसल, कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में शामिल होने के बाद, कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी ने 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे देश में बम गिरेगा तो पता नहीं चलेगा क्या. कहा जाता है कि हमने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की, कुछ नहीं हुआ. कहीं भी सर्जिकल स्ट्राइक नहीं दिखा. किसी को नहीं पता चला.
Delhi: Congress MP Charanjit Singh Channi says, “Hamare desh mein aakar koi bomb gire pata nahi chalega. Kehte hain ji Pakistan mein humne surgical strike kiye the. Kuch nahi hua, kahin nahi dikhe surgical strike, kisi ko nahi pata chala…” pic.twitter.com/RS8K2QO6hf
— . (@ians_india) May 2, 2025
सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने पर घिर चन्नी, भाजपा ने कहा- कांग्रेस सीधा पाकिस्तान से आदेश लेती है
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on newsnationtv.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,