संयुक्त किसान क्रांति मोर्चा के आहवान पर किनौनी गन्ना मील पर किसानों का गन्ना बकाया भुगतान को लेकर धरना प्रदर्शन ज्ञापन सोपा गया
संयुक्त किसान क्रांति मोर्चा के आहवान पर किनौनी गन्ना मील पर किसानों का गन्ना बकाया भुगतान को लेकर धरना प्रदर्शन ज्ञापन सोपा गया
जी हां आपको बता दें किनौनी शुगर मिल पर गन्ना बकाया भुगतान को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया धरना प्रदर्शन में मौजूद
भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम ने अपने संबोधन में कहा उत्तर प्रदेश की जो भी गन्ना मीले किसानों का गन्ना पेमेंट दबाए बैठी है ऐसी सभी मिलों को चिन्हित किया जा रहा है और धरना प्रदर्शन कर सभी से बकाया भुगतान मैं ब्याज के लिया जाएगा
धरने पर मौजूद राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चैडोनी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा गन्ना मिल किसानों के साथ धोखाधड़ी कर रही है अगर समय से पेमेंट ना हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन
वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष चमन सिंह ने कहा किसान व मजदूर का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
आनंद फानन में किनौनी गन्ना शुगर मील के प्रबंधक कृष्ण पाल सिंह किसानों के बीच पहुंचे किसान के पीड़ा को सुनने के बाद 2 दिन का समय मांगा दो दिन में किसानों का बकाया भुगतान पूर्ण रूप से करने का आश्वासन दिया
बकाया भुगतान न होने की स्थिति में किसानों ने दी चेतावनी आने वाली 20 तारीख को होगा अनिश्चितकाल धरना प्रदर्शन
भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी शाह आलम
राष्ट्रीय महासचिव इंतजार राणा
महिला मोर्चा पश्चिम प्रदेश प्रभारी ललिता चौधरी
प्रदेश सचिव संदीप कुमार बैसला
युवा जिला अध्यक्ष मोहित कुमार
युवा नगर अध्यक्ष अनिल कुमार सैनी
युवा नेता शाहबाज आलम
सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे