नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के तत्वाधान में पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
(दुद्धी) नगर स्थित डीआर पैलेस में मंगलवार को पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्थानीय पत्रकारों सहित जिले से आये हुए पत्रकारों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व पत्रकार अमरनाथ जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन व विशिष्ट अतिथि पत्रकार प्रमोद कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम में भक्ति ,देश गीत के भोजपुरी गायक रामकुमार बंबईया ने भक्ति संगीत सभी का मन मोह लिया ,इस मौके पर पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष अखिलेश जायसवाल को मंचासीन अतिथियों व प्रदेश अध्यक्ष शेख जलालुद्दीन, जिला अध्यक्ष कृष्णा उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के हाथों संयुक्त रूप से नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार लल्लन गुप्ता ने किया।
इसके साथ ही मासिक बैठक में नववर्ष के मद्देनजर आए हुए पत्रकारों को उपहार देकर पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।इस मौके चंद्रिका प्रसाद आढ़ती , ओमकार अग्रहरि, अरुणोदय जौहरी, (पत्रकार गणेश सैनी उपेंद्र तिवारी ,प्रमोद रवानी) ,रविंद्र जायसवाल तारा जायसवाल मनोरमा जायसवाल विनीता मशीन, पत्रकार अशोक कनौजिया, रमेश यादव इब्राहिम खान,रवि सिंह ,अशोक सिंह, मनीष ,राफे खान ,जूही खान अजीत सिंह ,बाबूलाल शर्मा, सहित नगर के सम्मानित जन व सैकड़ो पत्रकार उपस्थित रहे।