सीएचसी अधीक्षक के पत्र पर कसया पुलिस अब दर्ज नही की अवैध हास्पिटल संचालकों पर मुकदमा

🔵स्वास्थ्य विभाग के उठाये गये सख्त कदम पर कसया पुलिस ने फेरा पानी

Table of Contents

🔴न्यू फातिमा के सील के बाद संचालकों पर मुकदमा दर्ज करने का मामला

कुशीनगर । अवैध रूप से संचालित किये जा रहे न्यू फातिमा हास्पिटल को सील किये जाने के बाद कसया पुलिस द्वारा अब तक मुकदमा दर्ज नही किया गया है जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षक की ओर से दस दिन पूर्व न्यू फातिमा हास्पिटल के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कसया पुलिस को पत्र भेजा चुका है। ऐसे सवाल यह उठता है कि अब तक मुकदमा दर्ज न होने के पीछे खेला कौन कर रहा है सीएचसी केन्द्र या फिर कसया पुलिस?

बतादे कि अबैध रुप से संचालित किये जा रहे हास्पिटल को सील करने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन युवको के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार किया है। नतीजतन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया के प्रभारी निरीक्षक ने न्यू फातिमा के नाम से अवैध हास्पिटल संचालित कर रहे चार युवको के खिलाफ 4 दिसम्बर को मुकदमा दर्ज करने के लिए कसया थाने को विभागीय पत्र भेजा था किन्तु अफसोस सीएचसी निरीक्षक  द्वारा दस दिन पूर्व भेजे गये विभागीय पत्र पर कसया पुलिस ने अब तक अवैध हास्पिटल संचालन करने वाले युवको के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नही किया है। ऐसे मे सवाल यह उठता कि जब सरकारी अफसर के तहरीर पर कसया पुलिस मुकदमा दर्ज करने में इतना हिलाहवाली कर रही है तो आम आदमी के तहरीर को कितना तवज्जो देती होगी? ऐसे मे कसया पुलिस से न्याय की उम्मीद करना बेमानी होगी। कहना ना होगा कि कसया नगर के बैरिया चौराहा (कसाडा चौक) पर अवैध व बिना प्रशिक्षित डाक्टर द्वारा न्यू फातिमा के नाम से अवैध हॉस्पिटल  संचालित किया जा रहा था।इसकी लगातार मिल रही शिकायत को गंभीरता से लेते स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ अवधेश कुशवाहा व सीएचसी अधीक्षक मार्कडेय चतुर्वेदी बीते मंगलवार की शाम टीम के साथ न्यू फातिमा हास्पिटल पहुचे जहां पढाई करने वाले छात्र 17 वर्षीय सन्नी पुत्र तूफानी चौधरी दुर्गेश, 26 वर्षीय दुर्गेश पुत्र नरेश, 20 वर्षीय इमरान पुत्र मंसूर आलम एंव 26 वर्षीय इरफान पुत्र वादिज अली बिना रजिस्टेशन, बिना किसी प्रशिक्षित चिकित्सक और बिना किसी नियम के अवैध तरीक से न्यू फातिमा हास्पिटल को संचालित कर रहे थे। जांच टीम ने हास्पिटल संचालन से संबंधित कागजात की मांग की तो किसी ने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया। जांच के दौरान आप्रेशन थियेटर पूरी तरह अवैध व मानक के विपरीत पाया गाया। आप्रेशन थियेटर में एक टेबल, एक बडा आक्सीजन सिलेंडर, चार ड्रम, एक एक्जामिनेशन टेबल, एक ओटी लैंप व आप्रेशन से संबंधित औजार उपलब्ध था। हास्पिटल के वार्ड मे छह बेड, दो ब्रेंच, एक मेज तथा दो प्लास्टिक की कुर्सियां और एक रैक मे दवा रखी गयी थी। इसके अलावा चेम्बर मे मेज, रिवाल्विंग चेयर, एक परीक्षण मेज और दो प्लास्टिक की कुर्सियां पायी गयी। इतना नही हास्पिटल के साथ संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर का कोई भी बैध कागजात संचालक द्वारा प्रस्तुत नही किया गया। इसके बाद जांच टीम ने अवैध रुप से संचालित न्यू फातिमा हास्पिटल को तत्काल प्रभाव से सील करते हुए मौके पर आठ विन्दओ पर जांच आख्या तैयार किया। अपनी आख्या में जांच टीम ने रिपोर्ट दर्ज किया कि न्यू फातिमा हास्पिटल का कोई भी रजिस्टेशन नही है। 

🔴कार्रवाई के लिए सीएचसी  अधीक्षक ने कसया थाने को भेजा है विभागीय पत्र 

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कसया के अधीक्षक डाॅ. मार्कण्डेय चतुर्वेदी द्वारा थानाध्यक्ष कसया को भेजे गये विभागीय पत्र के पत्राक-अस्पताल/अवैध संचालन / सूचना/2024-25/259 दिनाक-4 दिसम्बर-24 मे कहा गया है कि सनी चौधरी, अदेन आलम, दुर्गेश, इरफान द्रारा कसाडा चौक कसया में न्यू फातिमा अस्पताल के नाम से एक अवैध अस्पताल संचालित करता हुआ पाया गया। जिस समय स्वास्थय विभाग की टीम मौके पर पहुंची उस समय अस्पताल में 6 मरीज भर्ती किये गये थे, अस्पताल मे एक अवैध आपरेशन थियेटर भी इनके द्वारा स्थापित किया गया है, जिससे आम जनमानस के स्वास्थय के साथ खिलवा किया गया जा रहा है तथा कोइ भी अप्रिय घटना घट सकती थी। संचालन स्कूल कालेज मे पढने वाले बच्चे कर रहे थे, जिनके पास स्वास्थ्य विभाग की कोई शिक्षण या प्रशिक्षण प्राप्त नही है। स्वास्थय विभाग द्वारा उक्त प्रतिष्ठान को सील कर दिया गया है। सीएचसी अधीक्षक ने इन युवको के खिलाफ थानाध्यक्ष से कार्रवाई करने की अपेक्षा जताई है। 

🔴 थानाध्यक्ष बोले

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया अधीक्षक डाॅ. मार्कण्डेय चतुर्वेदी के पत्र के संबंध मे मीडिया ने जब कसया थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय से बात किया तो उन्होंने कहा कि इस तरह के किसी पत्र की जानकारी उन्हें नही है। अगर कोई सरकारी पत्र आया होता तो बिना उनके संज्ञान में कोई वह पत्र भी नही लेता, जबकि सीएचसी निरीक्षक द्वारा दिनांक 4 दिसम्बर-24 को जारी किये गये विभागीय पत्र पत्रांक अस्पताल /अवैधसंचालन/सूचना/2024-25/259  पर कसया थाना का बकायदे मुहर लगा है और हस्ताक्षर सहित 5 दिसंबर का तारीख अंकित है।

🔵  रिपोर्ट – संजय चाणक्य 

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News