बुनियाद केंद्र अररिया में आज अंतराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर दिव्यांगजन जागरूकता सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

मिंटू राय संवाददाता अररिया

बिहार अररिया, कार्यक्रम में दिव्यांगजनों के बीच कई प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेता दिव्यांगजनों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने वाले दिव्यांगों को सम्मानित भी किया गया। इसके साथ ही जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, अररिया द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपस्थित दिव्यांगजनों को प्रदान की गई। कार्यक्रम में दिव्यांगजनों द्वारा भी अपनी बातें सभी के समक्ष रखने का अवसर दिया गया। इस क्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने उनकी समस्याओं के हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया। कार्यक्रम में लाभुक दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, ह्विलचेयर एवं बैसाखी का भी वितरण किया गया। मौके पर सिविल सर्जन अररिया, सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग अररिया, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग अररिया, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस अररिया, जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र सहित बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित थे।

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science