ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा की तिरंगा यात्रा:UP-उत्तराखंड-ओडिशा के CM शामिल हुए; योगी बोले-कोई भारत को छेड़ेगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं- INA NEWS

भाजपा आज देशभर में तिरंगा यात्रा निकाल रही है। बुधवार सुबह लखनऊ में CM योगी आदित्यनाथ, देहरादून में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और ओडिशा के भुवनेश्वर में CM मोहन चरण माझी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान CM योगी ने कहा,‘हमारी तीनों सेनाओं के जवानों ने जिस तरह से पाकिस्तान को जवाब दिया, पूरे विश्व ने उनके साहस का लोहा माना है। उन्होंने ये साबित कर दिया है कि अगर कोई भारत को छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ेंगे नही।’ 23 मई तक चलने वाली 10 दिवसीय तिरंगा यात्रा की शुरुआत मंगलवार को की गई थी। इस दौरान दिल्ली में कर्तव्य पथ पर यात्रा निकाली गई। इसमें दिल्ली CM रेखा गुप्ता, भाजपा नेता तरूण चुघ और राज्य सरकार के सभी मंत्री शामिल हुए। इसके साथ ही देश के कई राज्यों में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई। पंचकुला में हरियाणा के CM नवाब सिंह सैनी और गुजरात के अहमदाबाद में CM भूपेंद्र पटेल, गोवा में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने यात्रा का नेतृत्व किया। 14 मईः तिरंगा यात्रा की तस्वीरें देखें… 13 मईः दिल्ली समेत देशभर में निकली तिरंगा यात्रा की तस्वीरें… यात्रा का उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाना भाजपा की तिरंगा यात्रा का उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाना और आतंकवाद के खिलाफ देश की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करना है। संबित पात्रा, विनोद तावड़े और तरुण चुघ सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं को इस यात्रा के समन्वय का काम सौंपा गया है। पार्टी के शीर्ष नेता, केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री राज्यों में रैलियों का नेतृत्व करेंगे। भाजपा का कहना है कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से वे न केवल ऑपरेशन की सफलता को जन-जन तक पहुंचाना चाहती है, बल्कि देशवासियों में राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना को भी जगाना चाहती है। पार्टी ने सभी कार्यकर्ताओं और नागरिकों से इस यात्रा में सक्रिय भागीदारी की अपील की है। यह यात्रा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर आयोजित की जाएगी, जिसमें सैन्य बलों के सम्मान में विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम भी शामिल होंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद कांग्रेस ने भी निकाली थी तिरंगा यात्रा 7 मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद कांग्रेस की ओर से भी देशभर में तिरंगा यात्रा निकाली गई थी। इस दौरान भोपाल, दिल्ली, जयपुर समेत कई शहरों में कांग्रेस नेता तिरंगा थामकर सड़कों पर उतरे थे और भारतीय सेना के समर्थन में नारे लगाए थे। ऑपरेशन सिंदूर- भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकाने तबाह किए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या की गई थी। इसका बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने 7 मई तड़के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की थी। जिसमें 9 आतंकी ठिकाने तबाह और 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। —————————————— ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ये खबर भी पढ़ें… ब्रह्मोस ने तबाह किए 6 पाक एयरबेस:भारत ने पहले पाक का रडार सिस्टम तबाह किया, फिर टारगेट हमला किया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तीसरी रात पाकिस्तान के 11 एयरबेस पर कहर बरपाने में ब्रह्मोस मिसाइलों की अहम भूमिका रही। सबसे ज्यादा दूरी पर स्थित 6 एयरबेस को सुखोई-30 एमकेआई की अंडरबेली से निकली हवा से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइलों ने निशाना बनाया। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी वायु सेना के बेहद सुरक्षित ठिकानों को निशाना बनाने की जमीन एक रात पहले ही तैयार कर ली गई थी। पूरी खबर पढ़ें…
Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |