तेजस राजधानी में लावारिस हालत में मिला एक लाख बीस हजार
जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय।अप तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में बृहस्पतिवार की रात लावारिश हाल में झोले में रखे नए नोटों की गड्डियां मिली। ट्रेन में सफर कर रहे मधेपुरा के विधायक की सूचना पर डीडीयू जीआरपी ने नोटों को बरामद किया। बरामद नोट की गिनती करने पर कुल 1.20 लाख रुपये मिले। जीआरपी आगे की कार्रवाई में जुट गई।
राजेन्द्र नगर पटना टर्मिनल से नई दिल्ली जाने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस शाम सात बजे चली। ट्रेन के ए-2 कोच में मधेपुरा विधान सभा के आरजेडी विधायक चंद्रशेखर अपने गनर सिकंदर के साथ सवार हुए। ट्रेन खुलने के कुछ देर बाद उनकी नजर सामने की सीट पर झोला रखा हुआ था। लावारिश हाल में झोला देख कर अनहोनी की आशंका से गनर को झोला खोलकर देखने को कहा। जब झोला खोलकर देखा तब उसमें सौ, पचास, बीस और दस रुपये के नए नोटों की गड्डियां दिखाई दिया। विधायक ने इमानदारी की मिसाल पेश करते हुए इसकी सूचना डीडीयू जीआरपी को मोबाइल पर सूचना दिया। स्टेशन पर जीआरपी ट्रेन के आने का इंतजार करने लगी। ट्रेन रात 10.05 बजे स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर आकर रुकी। जीआरपी ने सीट पर पहुंच कर रुपये बरामद कर लिए। रुपये किसके थे इसका पता नहीं चल सका। इस संबंध में जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन में लावारिश हाल में रुपया मिलने की सूचना पर टीम मौके पर पहुंच गई। रुपये बरामद कर थाने ले आई और आगे की कार्रवाई में जुट गई।