Amazon Sale Offers से कम कीमत में ऑर्डर करें Top Selling Front Load Washing Machines, कपड़ों से दाग करे मिनटों में दूर #INA
Amazon Sale Offers: अगर आप अपने लिए बेहतरीन फीचर वाले वॉशिंग मशीन खरीदने का प्लान कर रहे है तो यह आर्टिकल इसमें आपकी मदद कर करने वाला है. यहां हमने आपके लिए अमेजन पर कम कीमत में मिलने वाली Top Selling Front Load Washing Machines की लिस्ट तैयार की है. इनको आप अपने बजट और फीचर के अनुसार खरीद सकते है. ये वॉशिंग मशीन छोटी से मीडियम साइज की फैमिली के लिए सही रहती है. यह वॉशिंग मशीन अन्य की तुलना में थोड़ी महंगी जरूर होती हैं. लेकिन यह वॉशिंग मशीन आपके कपड़ों की क्लीनिंग को काफी आसान बना देती है.
यहां हमने आपको 5 फ्रंट लोड वाशिंग मशीन की जानकारी दी है. ये मशीन आपके कपड़े को धोने के साथ सुखाने का भी काम करती है. इनमें आपको हाई स्पिन स्पीड के साथ कई कमाल के फीचर्स मिल रहे है. एडवांस टेक्नोलॉजी वाली ये फ्रंट-लोड वॉशिंग मशीन कम समय और कम पानी के प्रयोग से आपके कपड़े के जिद्दी दागों को साफ करती है. इनमें कपड़े साफ करने से उसके फैब्रिक को कोई नुकसान नहीं होता हैं. इसको यूज करने से आपका बिजली का बिल भी कम आता है. इसमें एक बार कपड़े धोने के लिए डालकर बार-बार दौड़ने की जरूरत नहीं पड़ती हैं.
यह भी पढ़ें: Amazon Sale Today: बहुत सस्ते में मिल रहा Solo Microwave Oven, स्टॉक खत्म होने से पहले कर लें ऑर्डर
Amazon Sale Offers: फ्रंट लोड वाशिंग मशीन क्यों है इतना खास?
फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन का सबसे बड़ा फायदा होता है कि इसमें एक बार कपड़े धोने के लिए डालकर बार-बार दौड़ने की जरूरत नहीं पड़ती है. यह अपने आप ही सारे कपड़े धोकर आसानी से सुखा भी देता है. फ्रंट लोड मशीन दिखने में बेहद ही स्टाइलिश होती है. जो लोगों को खूब पसंद आते है. इसमें आपको मल्टीपल वॉश मोड मिल जाते है, जिनको आप अपने कपड़ों के अनुसार सेट कर सकते है. इनमें कपड़े जल्दी घुल जाते हैं और कपड़ों के रेशे-रेशे से मैल निकल जाती है. यह मशीन इन्वर्टर मोटर टेक्नोलॉजी के साथ आती हैं. स्मार्ट सेंसर्स के साथ, मशीन पानी, डिटर्जेंट, और समय को लोड के हिसाब से अपने आप एडजस्ट करती है. इसमें आपको स्टीम वॉश टेक्नोलॉजी मिल जाती हैं.
1. LG 9 Kg Fully-Automatic Front Load Washing Machine
9 किलोग्राम क्षमता के साथ आने वाली यह फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन बड़े साइज फैमिली के लिए बेस्ट ऑप्शन है. 5-स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आने वाली यह वॉशिंग मशीन एआई डायरेक्ट ड्राइव टेक्नोलॉजी के साथ आ रही है. इसको आप Amazon Sale 2024 में 26% डिस्काउंट के बाद 39,990 रुपये में खरीद सकते है.
यह वाई-फाई फुली-ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन स्टीम और 6 मोशन डीडी टेक्नोलॉजी के साथ आ रही है. इंटेलिजेंट फीचर की मदद से यब आपके कपड़े के फ़ैब्रिक की केयर करता है. इसमें आपको 14 वॉश प्रोग्राम मिल रहे है. यह पूरी तरह से स्वचालित फ्रंट लोड वॉशर ड्रायर है. इसमें आप LG ThinQ ऐप का उपयोग करके कई वॉश प्रोग्राम डाउनलोड भी कर सकते है. ब्लैक स्टील मटेरियल से बनी इस वॉशिंग मशीन का डोर ब्लैक टिंटेड टेम्पर्ड ग्लास कवर के साथ आ रहा है. LG 9 Kg Fully-Automatic Front Load Washing Machine Price: 39,990 Rs
2. Samsung 9 kg Fully-Automatic Front Load Washing Machine
सैमसंग कंपनी की यह फुली-ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन 9 किलोग्राम स्टोरेज क्षमता के साथ आ रही है. इसमें आपको 5-स्टार एनर्जी रेटिंग मिल जाती है, जिससे इसको यूज करने से आपका बिजली का बिल कम आता है. Amazon Sale Today में आपको इसको 31% डिस्काउंट के बाद 37,990 रुपये कीमत में खरीद सकते है. ब्लैक कलर की यह वॉशिंग मशीन हाइजीन स्टीम इनबिल्ट हीटर और डिजिटल टेक्नोलॉजी के साथ आ रही है.
इसको आप बड़े परिवारों के लिए यूज कर सकते है. इसकी मोटर 1400 आरपीएम की रोटेशनल स्पीड से चल कर कपड़े को धोने और सुखाने में मदद करती है. इसमें आपको 12 वॉश प्रोग्राम मिल रहे है. जो आपके कपड़े को आराम से धोने में मदद करता है. इसका ड्रम डायमंड डिजाइन इसे लॉन्ग लाइफ देने में मदद करता है. ईको बबल टेक्नोलॉजी के साथ यह वॉशिंग मशीन कपड़े को नए जैसे रखती हैं और डिटर्जेंट के ज्यादा खर्च को भी बचाती है. Samsung 9 kg Fully-Automatic Front Load Washing Machine Price: 37,990 Rs
3. LG 8 Kg Fully-Automatic Front Load Washing Machine
एलजी कंपनी की यह फुली-ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन 8 किलोग्राम स्टोरेज क्षमता के साथ आ रही है. इसमें आपको वाई-फाई, डायरेक्ट ड्राइव टेक्नोलॉजी और स्टीम वॉश जैसे आधुनिक फीचर मिल रहे हैं. Amazon Sale 2024 में आपको यह मशीन 29% डिस्काउंट के बाद 35,990 रुपये कीमत में मिल रही है. 5 स्टार एनर्जी रेटिंग वाली इस वॉशिंग मशीन में आपको 6 मोशन डीडी, एलर्जी केयर, इन-बिल्ट हीटर और टच पैनल दिया जा रहा है.
इसको यूज करना बेहद आसान है. मिडिल ब्लैक कलर का यह मॉडल कंपनी ने 2024 में पेश किया था. यह कपड़े की धुलाई के साथ उसको सुखाने का भी काम करती है. 5-स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आने वाली यह मशीन बिजली की बचत भी करती है. इसकी मोटर 1200 आरपीएम की रोटेशनल स्पीड से चल कर कपड़े को धोने और सुखाने में मदद करती है. इसमें आपको 10 वॉश प्रोग्राम मिल रहे है. मशीन में आपको पूरी तरह से स्टेनलेस स्टील से बना ड्रम मिल रहा है. यह मशीन चाइल्ड लॉक, वोल्टेज प्रोटेक्शन/शॉक प्रूफ, प्रोटेक्टिव रैट मेश, एंटी रस्ट प्रूफ बॉडी, स्मार्ट डायग्नोसिस, कोल्ड वॉटर इनलेट, वाटरफॉल सर्कुलेशन के साथ आती है. LG 8 Kg Fully-Automatic Front Load Washing Machine Price: 35,990 Rs
Best Orient 25 Litre Geyser In India कड़कती ठंड में देगा गर्म पानी, हैवी स्टोरेज क्षमता के मिल रहा कई सुरक्षा फीचर्स
4. Samsung 8 kg Fully-Automatic Front Load Washing Machine
सैमसंग कंपनी की यह फुली-ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन 8 किलोग्राम क्षमता के साथ आ रही है. यह 5-स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आती है. जो कम बिजली के उपयोग में काम करती है. इसको आप Amazon Sale Offers में 34% डिस्काउंट के बाद 36,990 रुपये कीमत में खरीद सकते है. इसमें आपको एआई इकोबबल, वाई-फाई, हाइजीन स्टीम इनबिल्ट हीटर के साथ डिजिटल इन्वर्टर फीचर मिल रहे हैं.
इस मशीन की मोटर 1400 आरपीएम की रोटेशनल स्पीड से चलती है. जो इसको तेजी से कपड़े की धुलाई और सुखाने में मदद करती है. इसमें आपको 21 वॉश प्रोग्राम्स मिल रहे है. इसको आप हार्ड वाटर में भी यूज कर सकते है. इसमें मिलने वाला हाइजीन स्टीम फीचर कपड़ों को गहरे और प्रभावी ढंग से साफ करने के लिए भाप का उपयोग करता है. मशीन में एक इनबिल्ट हीटर दिया गया है, जो पानी को गर्म करता है, जिससे कपड़े से जिद्दी दाग हटाने में मदद मिलती है. इसको आप Wi-Fi का मदद से स्मार्टफोन से नियंत्रित और मॉनिटर कर सकते हैं. Samsung 8 kg Fully-Automatic Front Load Washing Machine Price: 36,990 Rs
5. IFB 8 Kg Fully Automatic Front Load Washing Machine
आईएफबी कंपनी की यह फुली-ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन 8 किलोग्राम स्टोरेज क्षमता के साथ आ रही है. इसमें आपको AI द्वारा संचालित 9 स्वर्ल वॉश प्रोग्राम मिल रहें है. इसको आप Amazon Sale Today में 26% डिस्काउंट के बाद 33,990 रुपये कीमत में खरीद सकते है. वाई-फाई फीचर के साथ आने वाली इस मशीन में आपको इको इन्वर्टर के साथ स्टीम रिफ्रेश प्रोग्राम भी देखने को मिलने वाला है. यह एक 5 स्टार एनर्जी रेटिंग वाली I-पावर्ड फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन हैं.
इसमें आपको 2X पावर स्टीम टेक्नोलॉजी मिल रही हैं. जो वॉशिंग मशीन में गहरे दागों को प्रभावी ढंग से साफ करती है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके यह मशीन लोड के साथ वॉशिंग सेटिंग्स को खुद ही एडजस्ट कर लेती है. कंपनी इस मशीन में आपको इन-बिल्ट हीटर के साथ 4 साल की व्यापक वारंटी भी दे रही है. मशीन में आपको स्टेनलेस स्टील से बना क्रिसेंट मून ड्रम मिल रहा है. यह मशीन पानी, बिजली, डिटर्जेंट के साथ आपके समय की भी बचत करती है. IFB 8 Kg Fully Automatic Front Load Washing Machine Price: 33,990 Rs
Amazon Sale Offers में अन्य विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.