Pahalgam Attack: ‘US से कहा था, युद्ध रोकना है तो पाकिस्तान हमसे संपर्क करें’… विदेश मंत्री जयशंकर ने सीजफायर पर ट्रंप के दावे किए खारिज
HighLights
22 अप्रैल 2025 को हुआ था पहलगाम आतंकी हमला
2 विदेशी नागरिकों सहित 26 पर्यटक मार दिए गए थे
जवाब में ऑपरेशन सिंदूर से किया था पाक में हमला
एजेंसी, नई दिल्ली (1 Month of Pahalgam Attack)। पिछले महीने की 22 तारीख को आतंकियों ने पहलगाम हमले को अंजाम दिया था। इस मौके पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने डच ब्रॉडकास्टर एनओएस को दिए इंटरव्यू में कई बड़ी बातें कहीं।
विदेश मंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बारे को भी खारिज किया कि उन्होंने (ट्रंप ने) भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम करवाया। इस पर भारत की स्थिति स्पष्ट करते हुए जयशंकर ने कहा-
जब युद्ध होता है तो सभी देश एक-दूसरे से बात करते हैं। भारत की अमेरिकी से भी बात हुई, लेकिन हमने साफ कर दिया था कि यदि भारत को जवाबी कार्रवाई से रोकना है तो इसके लिए पहल पाकिस्तान को ही करना होगी। इस तरह संघर्ष विराम के लिए पाकिस्तान की ओर से पहल की गई और भारत ने उसे स्वीकार किया।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर के इंटरव्यू की प्रमुख बातें
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पहलगाम आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान के नेतृत्व, खासकर उसके सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की चरमपंथी सोच को जिम्मेदार ठहराया। धार्मिक कलह पैदा करने के लिए जानबूझकर धर्म देखकर हमला किया गया।
जयशंकर ने कहा कि जब 7 से 10 मई के बीच ऑपरेशन सिंदूर चल रहा था, तब कई देश भारत के संपर्क में थे। अमेरिका अकेला नहीं था। भारत ने अमेरिका सहित हर दूसरे देश से कहा है कि अगर पाकिस्तान युद्धविराम चाहता है, तो उसे सीधे भारत से बात करनी होगी।
Anchor: Trump says that if India and Pakistan put aside their conflict, they can grow rich together. Is India’s fight with PAK and China holding you back?
बकौल जयशंकर, ‘10 मई को पाकिस्तानी सेना ने संदेश भेजा कि वे गोलीबारी रोकने के लिए तैयार हैं।’ जब उनसे पूछा गया कि इस प्रक्रिया में अमेरिका कहां था, तो विदेश मंत्री ने जवाब दिया, “अमेरिका अमेरिका में था।”
जयशंकर ने बताया, ‘अमेरिकी के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री मोदी से बात की, विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने मुझसे बात की, वे पाकिस्तानियों से बात कर रहे थे। अमेरिका अकेला नहीं था। कई अन्य देश भी हमारे संपर्क में थे।’
‘जब दो देश आपस में उलझते हैं, तो स्वाभाविक है कि दोनों देश एक-दूसरे से बात करें। युद्ध विराम पर भारत और पाकिस्तान के बीच सीधे बातचीत हुई थी। हमने अमेरिका समेत सभी से कहा। अगर वे गोलीबारी बंद करना चाहते हैं, तो उन्हें हमसे सीधे बात करनी होगी। और इसीलिए ऐसा हुआ।’
Pahalgam Attack: ‘US से कहा था, युद्ध रोकना है तो पाकिस्तान हमसे संपर्क करें’… विदेश मंत्री जयशंकर ने सीजफायर पर ट्रंप के दावे किए खारिज
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use. Credit By :-This post was first published on https://jagran.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,