Paithani Trailer: 'सोनपरी' की 'सोना आंटी' की नई वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज, दिखेगी मां-बेटी के प्रेम-त्याग की कहानी #INA

Paithani Trailer: आपको ‘सोनपरी’ (Sonpari) की सोना आंटी तो याद होंगी, जो फ्रूटी की सबसे अच्छी दोस्त बनकर उसकी सारी प्रॉब्लम्स को दूर करती थी. साल 2000 में शुरू हुए इस शो ने 4 सालों तक खूब मनोरंजन किया. सोनपरी का किरदार निभाने वाली मृणाल कुलकर्णी (Mrinal Kulkarni) ने वैसे तो कई शो में काम किया लेकिन उन्हें आज भी सोनपरी के लिए ही याद किया जाता है. अब एक्ट्रेस जल्द ही वेब सीरीज  ‘पैठाणी’ (Paithani) में नजर आने वाली है, जिसमें उनके साथ बिग बॉस 18 में नजर आ रही ईशा सिंह (Eisha Singh) भी दिखेंगी. चलिए जानते हैं इस सीरीज के बारे में-

क्या है पैठणी की कहानी?

‘पैठणी’ सीरीज की बात करें तो इसकी कहानी महाराष्ट्र की सांस्कृतिक धरोहर को समर्पित है. इसमें  पैठणी साड़ी की कला व परंपरा को दिखाया गया है. सीरीज में मृणाल कुलकर्णी गोदावरी का किरदार निभा रही है, जो पैठणी साड़ी बनाती है. उसकी इस कला कि हर कोई तारीफ करता है. सीरीज में ये कहा गया है कि जो लोग पैठणी बनाते हैं, उन्हें ही ये पहननी नसीब नहीं हो पाती है. फिर गोदवारी को उम्र के चलते दिखना बंद होने लगते हैं. ऐसे में शो में दिखाया गया है कि उसकी बेटी कावेरी का किरदार निभा रही एक्ट्रेस ईशा सिंह अपनी मां को पैठणी साड़ी देना चाहती है और उसके लिए संघर्ष करती है.

मां और बेटी के रिश्ते की कहानी

शो में ये देखने को मिलेगा कि कैसे पहले एक मां दिन-रात पैठणी साड़ी बनाकर अपनी बेटी को पढ़ाती-लिखाती है. फिर वहीं बेटी अपनी मां कि खुशी के लिए उसके लिए पैठणी साड़ी खरीदने में लग जाती है.  सीरीज में मां और बेटी के रिश्तों के साथ-साथ उनके जीवन की चुनौतियों को भी दिखाया गया है.  पैठणी के डायरेक्टर गजेंद्र अहिरे ने कहा, ‘ये सीरीज महाराष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत को दिल से समर्पित है. एक मां और बेटी की कहानी के जरिए हमने प्यार, सम्मान और जीवन में आने वाली चुनौतियों को दिखाया है. शो का नाम पैठणी इसलिए रखा गया क्योंकि ये कलात्मकता का प्रतीक है. यह हमारी पूरी टीम के लिए गर्व की बात है.’ बता दे, ‘पैठणी’ 15 नवंबर को Zee5 पर रिलीज होगी और इसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है

ये भी पढ़ें- Anupamaa Spoiler: अनुपमा के पोते-पोतियां उड़ाएंगे मां-बाप की धज्जियां, अनु के आगे गिड़गिड़ाएगा प्रेम



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science