आतंकियों के अंतिम-संस्कार में शामिल हुए PAK के नेता-अफसर:भारतीय सेना ने नाम जारी किए; 11 बर्बाद पाकिस्तानी ठिकानों की सैटेलाइट इमेज सामने आई- INA NEWS

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना ने रविवार को प्रेस में ऑपरेशन की सफलता के अलावा पाक सेना की भी पोल खोली। भारतीय सेना ने खुलासा किया कि आतंकियों के जनाजे में PAK सेना के आला अधिकारी और नेता शामिल हुए थे। उन्होंने PAK अधिकारियों की नाम के साथ तस्वीर भी जारी की। इसमें वे लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के कमांडर अब्दुल रऊफ के साथ जनाजे की नमाज पढ़ते दिख रहे हैं। इसमें लेफ्टिनेंट जनरल फैयाज हुसैन, मेजर जनरल राव इमरान सरताज, ब्रिगेडियर मोहम्मद फुरकान शब्बीर, पंजाब पुलिस के IG उस्मान अनवर और सांसद मलिक अहमद शामिल हैं। इसके साथ ही सेना ने बताया कि पाकिस्तान के 11 ठिकानों को भी बर्बाद किया गया है। ये आतंकी और सैन्य ठिकाने थे। सेना ने इन ठिकानों की सैटेलाइट इमेज भी जारी की। जिसमें अटैक से पहले और बाद की स्थिति दिखाई गई है। इससे पहले 8 मई को विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भी आतंकियों के जनाजे की फोटो दिखाकर PAK अधिकारियों के इसमें शामिल होने की बात कही थी। ये सभी आतंकी 7 अप्रैल को एयर फोर्स की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई एयर स्ट्राइक में मारे गए थे। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड के जनाजे में पाकिस्तानी नेता-अधिकारी शामिल
भाजपा सांसद साबित पात्रा ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए LeT के आतंकी अबु जुंदाल के जनाजे में PAK के बड़-बड़े नेता और सेना के अधिकारी शामिल थे। यहां तक की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की भतीजी और पंजाब की CM मरियम नवाज भी शामिल हुई थी। अबु जुंदाल मुंबई हमले का मास्टर माइंड कहा जाता है। पाकिस्तान के 11 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया भारतीय सेनाओं के तीनों DGMO ने 11 पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों की सैटेलाइट इमेज भी जारी की। जिन्हें ऑपरेशन सिंदूर के तहत निशाना बनाया गया था। 7 मईः सेना ने पाकिस्तान में 9 ठिकानों को निशाना बनाया भारत के ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए थे। इसमें पीओके के सवाल नाला, गुलपुर, अब्बास, सैयदना बिलाल, बरनाला शामिल हैं। पाकिस्तान के बहावलपुर, मुरिदके, सरजल और महमूना जोया में भी हमले किए गए। सेना ने 5 मारे गए आतंकियों की लिस्ट जारी की —————————————— सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खबर भी पढ़ें… ऑपरेशन सिंदूर में 40 PAK सैनिक और 100 आतंकी ढेर:5 भारतीय जवान शहीद; सेना ने राफेल के सवाल को टाला
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के 25 घंटे बाद रविवार शाम 6:30 बजे तीनों सेनाओं ने 1 घंटा 10 मिनट तक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल एएन प्रमोद और एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी दी। पूरी खबर पढ़ें…
Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |