Pakistan Air Pollution: लाहौर में AQI 1000 के पार, खतरे में पड़ी पंजाब के एक करोड़ से ज्यादा बच्चों की जान #INA

Pakistan Air Pollution: पाकिस्तान इनदिनों वायु प्रदूषण की मार झेल रहा है. देश के कई शहरों में वायु प्रदूषण दिल्ली के मुकाबले चार-पांच गुना से ज्यादा बना हुआ है. मुल्तान के बाद लाहौर में वायु गुणवत्ता सूचकांक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. लाहौल में एक्यूआई 1000 के पार निकल गया है. इस बीच यूनिसेफ ने पाकिस्तान के पंजाब में 11 मिलियन (1.1 करोड़) से ज्यादा बच्चों की जान को खतरा बताया है.

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने बिगड़ते वायु प्रदूषण के कारण पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में 11 मिलियन बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी खतरों के बारे में चिंता जताई है, विशेषज्ञों का कहना है कि ये हाल के साल में प्रभावी रूप से पांचवां मौसम बन गया है.

सांस संबंधी बीमारी की चपेट में 40 हजार से ज्यादा लोग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले महीने से पंजाब के 17 अन्य जिलों के साथ-साथ पाकिस्तान की सांस्कृतिक राजधानी लाहौर के आसमान में जहरीला धुआं छाया हुआ है. स्वास्थ्य अधिकारियों की रिपोर्ट के मुताबिक, वायु प्रदूषण के चलते 40,000 से ज्यादा लोगों को सांस संबंधी बिमारियों से जूझना पड़ रहा है. वहीं ट्राइएज रोगियों के लिए पूरे राज्य में क्लीनिकों में विशेष स्मॉग काउंटर्स को स्थापित किया गया है. अकेले लाहौर के अस्पताल में सोमवार को सांस संबंधी परेशानी के बाद 900 लोगों को भर्ती कराया गया है.

5 साल से कम उम्र के बच्चों पर मंडरा रहा खतरा

इस बीच पाकिस्तान में यूनिसेफ के प्रतिनिधि अब्दुल्ला फादिल ने सोमवार को एक बयान में कहा कि 5 साल से कम उम्र के 11 मिलियन यानी एक करोड़ एक लाख से ज्यादा बच्चों और अन्य लोगों पर वायु प्रदूषण का खतरा मंडरा रहा है. उन्होंने सरकार से प्रभावित लोगों को वायु प्रदूषण को कम करने के लिए तत्काल और बड़े इंतजाम करने का आग्रह किया.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News