Pakistan Latest Updates: ‘मिसाइल मत चलाओ, साथ में डिनर करो’… भारत-पाक पर फिर बोले डोनाल्ड ट्रंप, वहीं बलूच विद्रोहियों ने छेड़ा ऑपरेशन हेरोफ 2.0
एजेंसी, इस्लामाबाद (Pakistan NEWS)। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर भले ही संघर्ष विराम हो, लेकिन कूटनीतिक स्तर पर संघर्ष जारी है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साफ कर चुके हैं कि पाकिस्तान से अब सिर्फ उसके कब्जे वाले कश्मीर पर बात होगी।
इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बयानबाजी जारी है। सऊदी अरब के दौरे पर गए ट्रम्प ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर बयानबाजी की।
सऊदी अरब में ट्रंप ने खुद को बताया शांति दूत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सऊदी अरब में अपने संबोधन के दौरान खुद को शांतिदूत बताया। साथ ही भारत और पाकिस्तान के सलाह दी कि वे आपस में मिसाइल चलाना बंद करें और साथ में डिनर करें।
जिस समय ट्रंप अपनी पीठ थपथपा रहे थे, तब सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी मौजूद थे।
यूएस-सऊदी निवेश फोरम को संबोधित करते हुए ट्रंप ने अपने इस दावे को दोहराया कि उनके प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध को टालने में मदद की और इस तरह लाखों लोगों की जान बचाई।
Full comments by US President Donald Trump on India Pakistan understanding of 10 May
“Let us not trade nuclear missiles, let us trade” goods
“India, Pakistan are getting along, & they can have a nice dinner 🍽️”
बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने पाकिस्तान में सात विभिन्न स्थानो पर हुए हमलों की जिम्मेदारी ली है। विद्रोही समूह ने कहा कि ये हमले ‘ऑपरेशन हेरोफ 2.0’ अभियान का हिस्सा थे, जिसमें 58 स्थानों पर कुल 78 ऑपरेशन किए गए।
बीएलए के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने बयान जारी करते हुए कहा कि यह ऑपरेशन पाकिस्तान के कब्जे से बलूचिस्तान को मुक्त कराने के लिए शुरू किया गया है।
बयान के अनुसार, बीएलए के लड़ाकों ने शनिवार रात खुजदार जिले के ओरनाच क्रॉस पर दो घंटे से अधिक समय तक राजमार्ग पर नियंत्रण किया। इस दौरान उन्होंने वाहनों की जांच की और क्षेत्र से प्राकृतिक संसाधनों से लदे वाहनों को रोका।
… तो क्या मसूद अजहर को मिलेंगे 14 करोड़
पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने एलान किया है कि भारतीय सेना के हमले में मारे गए सैनिकों और आम लोगों के परिजन को एक-एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। साथ ही उनके बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी सरकार उठाएगी।
हर मृतक के परिजन को एक-एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद के बाद सवाल उठा है कि क्या मौलाना मसूद अजहर (Maulana Masood Azhar) को पाकिस्तान की सरकार 14 करोड़ रुपए देगी, क्योंकि उसके परिवार के 14 लोग मारे गए थे।
(यहां भी क्लिक करें – ऑपरेशन सिंदूर में Azhar Masood का भाई, बहन, भांजी और भतीजा समेत खानदान के 14 लोग मारे गए)
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने बहावलपुर की सुभान अल्लाह मरकज पर भी मिसाइल दागी थी। निशाना इतना सटीक था कि मिसाइल मरकज की छत में छेद करते हुए तलघर तक जा घुसी थी। यहीं मसूद अजहर के परिवार के लोग थे, जो मारे गए।
(यहां भी क्लिक करें – ‘अरुणाचल में स्थानों के नाम बदलने से सच्चाई नहीं बदल जाएगी’… भारत ने अब चीन को दिया तगड़ा जवाब)
Pakistan Latest Updates: ‘मिसाइल मत चलाओ, साथ में डिनर करो’… भारत-पाक पर फिर बोले डोनाल्ड ट्रंप, वहीं बलूच विद्रोहियों ने छेड़ा ऑपरेशन हेरोफ 2.0
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use. Credit By :-This post was first published on https://jagran.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,