करीना की उम्र को लेकर पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने मारा ताना! फोटो शेयर कर कहा- 'मेकअप आर्टिस्ट भी झुर्रियों…' #INA
Pakistani Actress on Kareena Kapoor Khan: बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान अपने दमदार किरदार और शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस दो बच्चों की मां हैं और घर के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को भी बहुत अच्छे से मैनेज करती हैं. एक्ट्रेस 44 साल की हो गई हैं और अपनी उम्र को छुपाने में विश्वास नहीं रखती हैं. एक्ट्रेस अपना हर एक लुक फ्लॉन्ट करती है. लेकिन उनका ये अंदाज पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस को शायद पसंद नहीं आया और उन्होंने पोस्ट कर बहुत कुछ कहा. चलिए जानते हैं.
करीना के मेकअप पर उठाए सवाल
दरअसल, पाकिस्तानी एक्ट्रेस-मॉडल नादिया हुसैन खान (Nadia Hussain Khan) इन दिनों ग्लोइंग स्किन के लिए टिप्स देती नजर आती है. हाल ही में उन्होंने करीना कपूर की एक फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी. इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने करीना के मेकअप और झुर्रियों पर कमेंट कर बताया कि इसे कवर किया जा सकता था, जो कि नहीं किया गया. एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा- ‘यहां तक कि अच्छे से अच्छा मेकअप आर्टिस्ट भी झुर्रियों, चेहरे के फाइन लाइन्स, और स्किन टेक्सचर को ठीक कर सकता है.’ बता दें, नादिया पाकिस्तान सिनेमा की एक्ट्रेस होने के साथ-साथ अपना मेकअप स्टूडियो भी चलाती हैं.
फैंस ने सुनाई खरी -खोटी
वहीं, नादिया हुसैन के करीना की फोटो में ऐसा कमेंट करने के बाद एक्ट्रेस के फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर ने कहा- ‘क्योंकि करीना ने आपकी तरह कोई सर्जरी नहीं कराई. वो नैचुरल ब्यूटी हैं और अपनी उम्र को दिखाने में उन्हें कोई परहेज नहीं है.’ वहीं दूसरे ने लिखा- ‘सच में नादिया, अब आप दूसरी एक्ट्रेसेज की उम्र को क्रिटिसाइज करेंगी, और कोई काम नहीं है क्या?’ वहीं, नादिया के कुछ फैंस ने उनका सपोर्ट किया और कहा कि वो करीना नहीं बल्कि मेकअप आर्टिस्ट की बात कर रही थीं.
ये भी पढ़ें- Year Ender 2024: इस साल विवादों में रहें ये टीवी स्टार, किसी पर लगा लांछन, तो किसी पर हुआ मानहानी केस
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.