उदार व विशाल व्यक्तित्व के परिचायक थे पंडित अनिरुद्ध शुक्ल – नंदकिशोर मिश्र

🔴पंडित अनिरुद्ध शुक्ल की 85वीं जयंती समारोह व विद्यालय का वार्षिकोत्सव
कुशीनगर। भाजपा के कुशल संगठनकर्ता व पूर्व विधायक पं नंदकिशोर मिश्र ने कहा कि पंडित अनिरुद्ध शुक्ल ने समाज मे अपना उदात्त चरित्र स्थापित किया। जो वचन दिया, उसे हर हाल में पूरा करने का उनमें जज्बा था। उसे पूरा करने के लिए वह हर अस्त्र का प्रयोग कर अपने लोगों का मान रखते थे। शिक्षा व शिक्षालयों की स्थापना व इनके संचालन के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य उनके जीवन की अक्षय पूंजी हैं।
पूर्व विधायक पंडित नंदकिशोर मिश्र नेहरू इंटर कालेज , मंसाछापर में शुक्रवार को आयोजित पं. अनिरुद्ध शुक्ल की 85वीं जयंती व विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के शिक्षाविद शिक्षण संस्थाओं के संस्थापक रहे पं शुक्ल ने निर्धन बच्चों को पढ़ाने व पढ़े लिखे युवकों को बड़ी संख्या में रोजगार देने का कार्य किया। जो उनकी उदारता व विशाल व्यक्तित्व के परिचायक है। विशिष्ट अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य फूलबदन कुशवाहा ने कहा कि पं अनिरुद्ध शुक्ल ने पड़रौना के उत्तरांचल जैसे अत्यंत पिछड़े इलाके में शिक्षा की अलख जगाने में अहम भूमिका निभाई। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग के पूर्व सदस्य दिनेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि पं अनिरुद्ध शुक्ल मानवता के लिए उषा किरण जगाने वाले थे। शोषित, पीड़ितों के भाग्य जगाने वाले थे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किये। प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश महामंत्री रविन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि पं अनिरुद्ध शुक्ल अपने धुन के पक्के थे। जी ठान लेते थे उसे हर हाल में पूरा करते थे। उनका पूरा जीवन संत जैसा रहा। उनका शिक्षा व समाजसेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान रहा। प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश संरक्षक टीपी सिंह ने कहा संघर्षों से भरे जीवन की कठिनाइयों को पार करने वाले लौहपुरुष के रूप में उन्होंने खुद को साबित किया। समारोह को भदंत महेंद्र थेरो ने कहा कि मानवता की सेवा का पं शुक्ल ने अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। जो अनुकरणीय है। डॉ मिथिलेश सिंह,रमेश सिंह, महंथ योगेश्वरनाथ, महंथ दीपकनाथ, समाजसेवी सुधीर शाही, श्याम मुरली मनोहर मिश्र, भाजपा महिला जिलाध्यक्ष चंद्रप्रभा पांडेय, प्रधानाचार्य परिषद के संरक्षक गोरख राय, जिलाध्यक्ष डॉ देवेंद्र मणि त्रिपाठी, अश्विनी पांडेय,गोविंद मिश्र, डॉ विपिन बिहारी चौबे,अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी बैजनाथ मिश्र, अजय शुक्ल। विषय प्रवर्तन पूर्व प्रधानाचार्य मदन मोहन पांडेय व प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ देवेंद्र मणि त्रिपाठी ने पं अनिरुद्ध शुक्ल के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विशद प्रकाश डालकर विषय प्रवर्तन किया।स्वागत भाषण विद्यालय के प्रधानाचार्य साधु शरण पांडेय व हनुमान इंटर कालेज,पड़रौना के प्रबंधक मंनोज शर्मा सारस्वत ने किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ रामजियावन मौर्य ने पं शुक्ला के मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि निश्चित रूप से ऐसे व्यक्तित्व अभिनंदन नहीं है जो इतने पिछड़े इलाके में शिक्षा की ज्योति को जलाने का काम किये। इस दौरान रियल पैराडायज एकेडमी पड़रौना की प्रधानाचार्य डॉ सुनीता पांडेय, सिविज जज दीपाली श्रीवास्तव, समाजसेवी श्रीमती मीनू जिंदल, स्योबाई गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्य श्रीमती मुकुल शुक्ल,जिला क्रीड़ा अधिकारी रवि निषाद जिला युवा अधिकारी सचिन जी प्रबंधक गांधी स्मारक इंटर कालेज हाटा प्रधानाचार नागेश्वर पट्टी पार्टी अशोक पांडे ए डॉक्टर कब सिंह चंद्रभूषण पाठक प्राचार्य परिषद के महामंत्री गोविंद मिश्रा अवधेश पांडे अशोक कुम डॉ अजय पांडे प्रमोद ओझा अशोक पांड डॉक्टर गोरख राय डॉक्टर देवेंद्र माली अध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद जनपद कुशीनगर सहित जनपद के प्रधानाचार्य का उपस्थित रहे दर्जनों प्रधानाचार्य के साथ प्रांतीय पदाधिकारीगण डा मिथिलेश सिंह , डा माधव सिंह अध्यक्ष प्रधानाचार्य परिषद देवरिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।