पीडीडीयू नगर सभासदों ने बजट की बैठक का किया बहिष्कार, ईओ के खिलाफ की नारेबाजी

पीडीडीयू नगर : नगर पालिका पीडीडीयू नगर एक बार फिर से विवाद खड़ा हो गया है। गुरुवार को बोर्ड की बैठक के बावजूद सभागार कक्ष पर ताला लटके रहने पर नाराज हो गए। इसके बाद सभी ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। इसके दौरान सभासदों ने पालिका कार्यालय के बाहर ईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
दरअसल गुरुवार को नगर पालिका पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के जनप्रतिनिधि बोर्ड की बजट की बैठक 11 बजे आयोजित थी। बैठक के पूर्व सभी सभासद सभासद कक्ष में आपसी मंत्रणा कर रहे थे। इसके बाद सभासद बैठक के लिए जब पालिका कार्यालय स्थित सभागार कक्ष पर पहुंचे तो वहां ताला लटका मिला। इससे सभी सभासद नाराज हो गए। इसके बाद सभासद पालिका कार्यालय के बाहर सड़क पर आ गए।
इसमें बाद सभासदों ने ईओ के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी। सभासद ने बजट की बैठक का बहिष्कार कर दिया। इस मौके पर सभासद शैलेन्द्र गुप्ता, राजेश जायसवाल, महेंद्र पटेल, सुनील विश्वकर्मा, बंस नारायण चौहान, वकार जाहिद, संतोष, आरती यादव महेंद्रपटेल , शैलेंद्र गुप्ता, पारस यादव, , सरिता देवी, पिंकी शर्मा, भारतीयादव , सरिता, रत्ना गुप्ता, सुरेंद्र चौहान , ममता देवी , पुष्पा देवी , निधि तिवारी , पारस यादव ,संगीता देवी मुर्शीद अमित खरवार , बेगम , आपका पप्पू , रमेश चौहान ,सभासद मौजूदहै । समेत अन्य सभासद मौजूद रहे।