Nation- कुलगाम में नदी से युवक का शव बरामद… PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने उठाए सवाल- #NA

महबूबा मुफ्ती
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में एक युवक का शव बरामद का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया है. आरोप है कि मृतक को पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूछताछ के लिए सुरक्षा बलों द्वारा उठाया गया था, जिसके रविवार को उसका शव जिले के अहरबल इलाके में अदबल नाले से बरामद किया गया. मृतक का नाम इम्तियाज अहमद मगरे बताया जा रहा है.
इस बीच पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती का कहना है कि इम्तियाज अहमद मगरे की मौत में गड़बड़ी के गंभीर आरोप हैं, जिसका शव आज सुबह नाले से बरामद किया गया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने कहा ‘ कुलगाम में एक नदी से एक और शव बरामद किया गया है, जिससे गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगे हैं. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि इम्तियाज मगरे को दो दिन पहले सेना ने उठाया था और अब रहस्यमय तरीके से उसका शव नदी से मिला है’.
Yet another body has been recovered from a river in Kulgam raising serious allegations of foul play. Local residents allege that Imtiyaz Magray was picked up by the army two days ago and now mysteriously his body has surfaced in the river.
The recent terrorist attack in Pahalgam https://t.co/z2q3OJPa7m— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) May 4, 2025
‘शांति को भंग करने की कोशिश’
इसके आगे मुफ्ती ने कहा ‘पहलगाम में हाल ही में हुआ आतंकवादी हमला कश्मीर में शांति को पटरी से उतारने, पर्यटन को बाधित करने और पूरे देश में सांप्रदायिक सद्भाव को कमजोर करने की एक सोची-समझी कोशिश प्रतीत होती है.हिंसा का एक भी कृत्य पूरी व्यवस्था को हिला सकता है. मनमाने ढंग से गिरफ्तारियां, घरों को ध्वस्त करना और निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना. अपराधी पहले ही अपना उद्देश्य हासिल कर चुके हैं. बांदीपुरा मुठभेड़ या कुलगाम की इस ताजा घटना में दुर्व्यवहार के आरोप बेहद परेशान करने वाले हैं और इनकी पूरी निष्पक्ष जांच की जरूरत है’.
पूछताछ के लिए युवक को ले गई थी सेना
वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी नाराजगी है. उनका कहना है कि इम्तियाज मगरे को दो दिन पहले ही पूछताछ के लिए सेना ने उठाया था लेकिन अब रहस्यमय तरीके से उसका शव नदी में मिला है. उधर कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया. फिलहाल पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.
कुलगाम में नदी से युवक का शव बरामद… PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने उठाए सवाल
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on https://www.tv9hindi.com/, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,