Pension Scheme: अटक जाएगी आपकी पेंशन! खाते में नहीं आएंगे पैसे…तुरंत करें यह काम #INA

Pension Scheme: अगर आप रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी हैं तो आपको पेंशन हासिल करने के लिए लाइफ सर्टिफिकेट या जीवन प्रमाण पत्र जमा कराना अनिवार्य होगा. इसे जमा नहीं करने पर आपकी पेंशन रुक सकती है. लाइफ सर्टिफिकेट को जमा करने की डेडलाइन 30 नवंबर है. इसे जमा करने की विंडो 1 नवंबर को खुल गई है. केंद्र और राज्य सरकार के सभी पेंशनर्स को अपनी पेंशन लगातार जारी रखने के लिए हर साल नवंबर के महीने में जीवन प्रमाण पत्र या लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है. डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट इस एक प्रमाण पत्र ने पूरा पेंशन के सिस्टम बदल दिया है.
यह खबर भी पढ़ें- दिन निकलते ही देशवासियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब गरीब भी बन जाएंगे अमीर! सरकार ने कर दिया तगड़ा इंतजाम
अब घर बैठे ऐसे जमा करें प्रमाण पत्र
पूरा भारत मोदी सरकार की तारीफ कर रहा है. डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की मदद से पेंशन भोगियों को काफी मदद मिली है और डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र होने से पेंशन भोगियों को बड़ी राहत भी मिली है. पेंशन भोगियों को अपनी पेंशन जारी रखने के लिए सालाना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है. पहले यह जीवन प्रमाण पत्र केवल फिजिकल रूप से ही जमा किए जाते थे जो पेंशन भोगियों के लिए पेचीदा था. अब आप ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट कैसे जमा कर सकते हैं. आपको बता दें कि फेस रिकग्निशन यानी चेहरे की पहचान करने वाली तकनीक का उपयोग करके पेंशनर्स घर बैठे ही डीएलसी जमा कर सकते हैं.
यह खबर भी पढ़ें- BIG NEWS: सुबह-सुबह महाराष्ट्र से आई बड़ी खबर, चुन लिया गया नया CM!अब यह नेता संभालनेगा राज्य की कमान
बैंक या डाकघर जाने की कोई जरूरत नहीं
इसके लिए उन्हें बैंक या डाकघर जाने की कोई जरूरत नहीं होगी. आपको बता दें कि पशन धारक अपनी पहचान बायोमेट्रिक तकनीक का उपयोग करके प्रमाणित कर सकते हैं. सबसे ध्यान रखने वाली बात यह है कि पेंशनर्स का आधार नंबर पेंशन डिस्पर्सिंग अथॉरिटी के पास अपडेट होना चाहिए. इसके लिए नरेंद्र मोदी ने प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और पेंशन भोगियों को अपनी सुविधा अनुसार जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा देने के लिए नवंबर 2014 में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा करने की शुरुआत की. अब तक करीब 1 करोड़ लोग जो है इसको बनवा चुके हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.