राजापाकर –प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में जॉब कार्ड एवं आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए लोग परेशान है. वहीं दलालों बिचौलियो की भरमार
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
![राजापाकर –प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में जॉब कार्ड एवं आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए लोग परेशान है. वहीं दलालों बिचौलियो की भरमार राजापाकर –प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में जॉब कार्ड एवं आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए लोग परेशान है. वहीं दलालों बिचौलियो की भरमार](/wp-content/uploads/2025/02/INA-NEWS-BREKING-NEWS-8.webp)
राजापाकर –प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में जॉब कार्ड एवं आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए लोग परेशान है. वहीं दलालों बिचौलियो की भरमार हो गई है.।
वैशाली /राजापाकर । जॉब कार्ड एवं आवास योजना में नाम जिओ टैग करने के लिए दलालो, बिचौलियों द्वारा अवैध रूप से राशि वसूली जा रही है लोग परेशान है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. अनेक जनप्रतिनिधियों तपसी प्रसाद सिंह, अमरनाथ ठाकुर ,राजीव कुमार, दीपक कुमार आदि लोगों ने जिला पदाधिकारी वैशाली से मांग किया है कि अभी सिर्फ आवास विहीन लोगों के लिए जियो टैग का कार्य आवास सहायक को करने का निर्देश दिया जाए. जब प्रतीक्षा सूची में उनके नाम आएगा तो उन्हें जॉब कार्ड की मांग की जाए ताकि लोग अपना-अपना जॉब कार्ड बनाकर के रखेंगे. वही जॉब कार्ड बनाने के लिए आवास योजना से वंचित दलित, महादलित, आवास विहिन महिला पुरुष प्रखंड कार्यालय, मनरेगा कार्यालय, दलालों का चक्कर लगा रहे हैं. वहीं बिचौलिया, दलाल मनमाने पैसे वसूल रहे हैं.