शख्स ने बंदर के साथ किया खेला, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन! #INA
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में हैरान करने वाला है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स बंदर के साथ ऐसी हरकत देखी जाती है, जिसके बारे में कल्पना भी नहीं की जा सकती है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बंदर को पिलाया शराब
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बंदर को शराब पीने के लिए देता है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बंदर हाथ में शराब की बोतल लेता है और पीने लगता है. बंदर की ये हरकत देख हर कोई चौंक जाता है. वीडियो को देख हम सिर्फ इतना ही कह सकते हैं कि बंदर को ये खाने की चीजें लगी होंगी, इसलिए उसने इसे पी लिया, लेकिन हैरानी तो उस शख्स की है जिसने ऐसी घिनौनी हरकत की है. युवक ने बेजुबान जानवर को शराब पिलाई, जो अपने आप में अपराध है. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- पहाड़ी सड़क पर खतरनाक एक्सीडेंट, बाइकर गर्ल को देख दहल गया सभी का दिल
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर इंस्टाग्राम यूजर्स के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में लोग वीडियो बनाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस शख्स को गिरफ्तार करवाना चाहिए.
एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि भाई इस तरह के लोगों के ऊपर पुलिस एक्शन क्यों नहीं लेती है. वीडियो देख कई लोगों ने युवक के ऊपर अपना गुस्सा निकाला और कार्रवाई करने की मांग की. एक यूजर ने लिखा कि मासूम जानवरों के साथ ऐसी हरकत दिखाती है कि आपके अंदर की इंसानियत मर गई है.
ये भी पढ़ें- रील के चक्कर में हुई मौत, सामने आया दर्दनाक वीडियो!
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.