अररिया सीमांचल के लोगों की हर वर्ष बाढ़ की तबाही और कोसी बैराज के थीम पर दिखाई प्रदर्शनी
मिंटू राय संवाददाता अररिया

अररिया फारबिसगंज शहर के इंडियन ऑयल कैंपस स्थित स्टूडेंट्स कैरियर प्लेटफार्म (एससीपी) इंस्टीट्यूट में सरस्वती पूजा मनाया। छात्र-छात्राओं ने परिजनों के साथ मां शारदे की विधिवत पूजा अर्चना करके प्रसाद ग्रहण किया। इस उपलक्ष्य पर छात्र छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के द्वारा श्वसन प्रकिया,सुरक्षित जवान सुरक्षित किसान, बायो गैस, ग्रीन हाउस, मानव नेत्र, पास्कल लॉ, इफेक्ट ऑफ डे नाइट, वॉटर रिसाइकल इत्यादि की प्रस्तुति की गई। इसके साथ सीमांचल के लोगो की हर वर्ष की बाढ़ की समस्या को कोसी बैराज के थीम पर दिखाया गया और इससे होने वाले नुकसान को भी मॉडल के सहायता से दिखाया। बच्चों के एक टीम ने एक सफर गेहूं से रोटी तक को बनाया जिसमें पहली बार गेहूं के बीज बनाए जाने से रोटी बनने तक के प्रकिया को पूरे विस्तार से दिखाया। बच्चों जय जवान जय किसान का नारा दिया।
संस्थान के निदेशक समित बर्णवाल और दिव्यांशु कश्यप ने बताया कि हर वर्ष सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य पर बच्चों द्वारा प्रदर्शनी की जाती है और इस वर्ष भी साइंस वर्ल्ड, एक सफर गेहूं से रोटी तक, सेल्फी प्वाइंट, कोशी बैरेज इत्यादि प्रदर्शनी के सहायता से सामाजिक मुद्दों को उठाया, समाज के सबसे महत्वपूर्ण पिलर किसान और जवान को होने वाली समस्याओं को भी प्रोजेक्ट्स की सहायता से दिखाकर समाज को संदेश देने का प्रयास किया है। इस तरह की प्रदर्शनी समाज में एक जागरूकता का संदेश देती है। मौके पर संस्थान के अन्य शिक्षक, सदस्य तथा परिजन आदि थे।