यूपी- गाजियाबाद में हेलमेट पहनकर सोसायटी के अंदर घूम रहे लोग, ऐसा क्या हुआ यहां? – INA

दोपहिया वाहन पर हमेशा हेलनेट पहन कर सफर करें… आपने ये तो सुना ही होगा. लेकिन क्या आपने कभी ऐसा भी देखा है कि पैदल चलने वाले हेलमेट पहने हों? नहीं ना? क्योंकि पैदल चलने के लिए हेलमेट की क्या ही जरूरत. मगर उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कुछ लोग रोजाना हेलमेट पहन कर बाहर घूमने पर मजबूर हैं. मामला गुलमोहर एनक्लेव सोसायटी का है.

इस सोसायटी में रहने वाले लोगों के लिए हेलमेट पहनना अब जरूरी हो गया है. सोसायटी में कुछ दिनों पहले एक फ्लैट की बालकनी से गमला गिरने से 72 वर्षीय दिनेश सिंह बाल-बाल बच गए थे. इस घटना के बाद से ही दिनेश सिंह सुबह-शाम टहलने के लिए हेलमेट पहनकर निकल रहे हैं. सोसायटी के अन्य लोगों ने भी उन्हें देखकर हेलमेट पहनना शुरू कर दिया है.

RWA से की थी शिकायत

सोसायटी के लोगों का कहना है कि दिनेश सिंह के ऊपर जब गमला गिरा तो इसकी शिकायत RWA से की गई. लेकिन इसका कोई भी हल नहीं निकाला गया. कहीं किसी और के साथ दोबारा ऐसा हादसा न हो जाए, इसलिए लोग रोजाना घर से हेलमेट पहनकर निकलते हैं. फिर हेलमेट के साथ ही सोसायटी में टहलते हैं.

तार से बंधे गमले

दिनेश सिंह ने बताया कि लोगों ने बालकनी से बाहर बिना तार से बंधे हुए गमले रख रखे हैं जो अचानक से गिर जाते हैं, जिससे जान को खतरा बना रहता है. इसीलिए वह हेलमेट पहनकर सुबह शाम घूमते हैं. वहीं, गुलमोहर एनक्लेव आरडब्लूए के पूर्व महासचिव आर के गर्ग ने भी सभी निवासियों से अपने घरों के ऊपर बिना जाली लगे गमलों को हटाने की अपील की है.


Source link

Show More
Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science