Petrol-Diesel Prices Today: पेट्रोल-डीजल के रेट क्या फिर से बढ़े? जानें आपके शहर में क्या है दाम #INA
Petrol-Diesel Prices Today: राष्ट्रीय तेज कंपनियों की ओर से रोजना पेट्रोल-डीजल के रेट बदलते रहते हैं. गुरुवार यानी 21 नवंबर 2024 को लेटेस्ट रेट अपडेट हुए हैं. इसमें पेट्रोल और डीजल के दामों में किसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. आइए जानते हैं कि आज महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें क्या हैं?
कच्चे तेल के दाम इंटरनेशनल मार्केट में 73.12 डॉलर प्रति बैरल है. इसे ब्रेंट क्रूड कहा जाता है. वहीं WTI क्रूड 68.87 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच चुका है. भारत की बात की जाए तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 21 नवंबर, 2024 को सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर किए हुए हैं.
ये भी पढ़ें: ब्रिक्स के मंच से होगा नई वैश्विक व्यवस्था का निर्माण, यूएन और यूरोपीय प्रभुत्व को मिलेगी चुनौती
महानगरों में मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में आज पेट्रोल-डीजल के रेट क्या है. आइए जानने की कोशिश करते हैं. आज पेट्रोल के दाम नई दिल्ली में 94.77 रुपये प्रति लीटर है. वहीं मुंबई में पेट्रोल के दाम 103.44 रुपये है. कोलकाता में पेट्रोल के रेट 104.95 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, चेन्नई में पेट्रोल के रेट 100.80 रुपये प्रति लीटर तक है.
आइए जानते हैं डीजल के रेट क्या हैं
देश की राजधानी नई दिल्ली में डीजल के रेट 87.67 रुपये है. वहीं, मुंबई में डीजल के दाम 89.97 रुपये तक है. कोलकाता में डीजल के रेट 91.76 रुपये प्रति लीटर तक है और चेन्नई में डीजल के रेट 92.39 रुपये प्रति लीटर है.
शहरों में क्या हैं पेट्रोल के दाम
आपके शहर में पेट्रोल की कीमते क्या हैं आइए जानने की कोशिश करते हैं. विशाखापट्टनम में आज पेट्रोल के दाम 108.35 रुपये प्रति लीटर है. ईटानगर, डिब्रगढ़ में पेट्रोल के रेट 103.33 रुपये, वहीं 107.41 रुपये प्रति लीटर तक है. गया में आज पेट्रोल के दाम 106.38 रुपये प्रति लीटर है. चंडीगढ़ की बात की जाए तो पेट्रोल के दाम 94.30 रुपये प्रति लीटर तक है. दुर्ग की बात की जाए तो पेट्रोल के दाम 100.68 रुपये प्रति लीटर तक है. गांधीनगर में पेट्रोल के रेट 94.94 रुपये प्रति लीटर है. हरियाणा कुरुक्षेत्र में पेट्रोल के दाम 95.30 रुपये लीटर है. वहीं कुल्लू में पेट्रोल के दाम 95.03 रुपये प्रति लीटर है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.