पिक्चर अभी बाकी है… फडणवीस कैबिनेट से ये दिग्गज नेता होंगे बाहर, नए चेहरों को मिली जगह #INA
Fadnavis Cabinet: महाराष्ट्र में 14 दिसंबर को फडणवीस कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. 5 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस ने बतौर मुख्यमंत्री और अजित पवार व एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ग्रहण किया. उसके बाद से कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा हो रही है. महायुति के गठबंधन में शामिल पार्टी बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के विधायकों के बीच लगातार बैठकों का दौर जारी है.
14 दिसंबर को फडणवीस का कैबिनेट विस्तार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फडणवीस कैबिनेट में कुल 43 विधायकों को मंत्री पद दिया जाएगा. जिसके लिए लगभग नाम तय किए जा चुके हैं. कुछ दिग्गज पुराने नेताओं को कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है तो वहीं महायुति की नई सरकार में कुछ नए चेहरों पर भी भरोसा दिखाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- ‘नीतीश कुमार महिला संवाद यात्रा पर नहीं बल्कि आंखें सेंकने जा रहे हैं’, लालू यादव ने कर दी गंदी बात
43 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ
दरअसल, महाराष्ट्र में 16 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला है. इससे पहले फडणवीस कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. महायुति में मंत्रालय का बंटवारा किया जा चुका है और विचार विमर्श के बाद ही कैबिनेट विस्तार कर लिया जाएगा. मंत्रिमंडल से बाहर होने वाले संभावित नामों में एकनाथ गुट के नेता अबुदल सत्तार, संजय राठौड़, तानाजी सावंत, एनसीपी से हसन मुश्रीफ, दिलीप वाल्से, बीजेपी से विजय कुमार गावित, सुरेश खाड़े का नाम शामलि है. इन्हें हटाकर महायुति नए चेहरों को मौका दे सकती है.
प्रचंड बहुमत से बनी महायुति की सरकार
बता दें कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र में एक चरण में विधानसभा चुनाव हुआ था. 23 नवंबर को मतगणना की गई थी. प्रदेश के कुल 288 सीटों में से 235 सीटों पर महायुति ने जीत हासिल कर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से अपनी सरकार बनाई है. सिर्फ बीजेपी ने 132 सीटों पर अपना कब्जा जमाया. दूसरी तरफ विपक्ष 50 से भी कम सीटों पर सिमट कर रह गई.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.