सर्दियों में घर में लगाएं ये Hanging Plants, खूबसूरती के साथ मिलेगी शुद्ध हवा #INA

Hanging plants: हरे-भरे पौधे न सिर्फ घर की सुंदरता को बढ़ाते हैं, बल्कि हमारी मेंटल हेल्थ के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं. सर्दियों में अक्सर पौधे सूख जाते हैं. ऐसे में कई लोग सोचते हैं कि ऐसे कौन से पौधे लगाएं जिनकी कम देखभाल (Low maintenance plants in winter) करनी पड़ेगी. घर को हरा-भरा और खूबसूरत बनाने का सबसे आसान तरीका है  हैंगिंग प्लांट्स (Hanging Plants). क्योंकि ये न केवल घर की खूबसूरती बढ़ाते हैं बल्कि हवा को शुद्ध करके हमें हेल्दी भी रखते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ बेहतरीन हैंगिंग प्लांट्स के बारे में.

पोथोस

घर में आप पोथोस प्लांट लगा सकते हैं. इसकी पत्तियां दिल के आकार की होती हैं. तेजी से बढ़ने की क्षमता इसे किसी भी कमरे या बालकनी में हरा-भरा और ताजगी भरा लुक देती है. इस प्लांट को कई नामों से जाना जाता है,जैसे सिनैप्स ऑरियस और डेविल्स आइवी.

बेगोनिया

बालकनी और बगीचों को अपनी रंग बिरंगी खूबसूरत फूलों से सजाने वाला बेगोनिया प्लांट पनपने के लिए बहुत ही कम जगह लेते हैं. ये गुलाबी, लाल, नारंगी और अन्य कई रंगों में पाए जाते हैं.

इंग्लिश आइवी

यह सदाबहार बेल घर के अंदर एक क्लासिक और एलीगेंट लुक लाती है,जो दीवारों या खिड़कियों पर बहुत खूबसूरत लगती हैं. लेकिन इसे बच्चों और जानवरों से दूर रखना चाहिए क्योंकि ये जहरीली होती हैं.

स्पाइडर प्लांट

हवा को शुद्ध करने वाला यह प्लांट अपनी पतली और लंबी पत्तियों से घर को एक आकर्षक रूप देता है और देखभाल में आसान है. इसलिए अपने के इंडोर या आउटडोर एरिया में इसे जरूर लगाएं.

पोर्टुलाका

ये एक बहुत ही सुंदर ग्राउंड कवर या हैंगिंग बास्केट है. इसे पर्सलेन या मॉस रोज के नाम से भी जाना जाता है.अपने कई तरह के गुणों के कारण लोग इसे अपने घरों में सदियों से उगाते आ रहे हैं.

बोस्टन फर्न

लटकने वाले बोस्टन फर्न प्लांट घनी और हरी-भरी पत्तियों से भरा होता है, जो छायादार और ह्यूमिडिटी वाले जगहों में बहुत तेजी से बढ़ता है और हवा को शुद्ध भी करता है. ये घर के अंदर और बालकनी दोनों जगहों पर अच्छे लगते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: सर्दियों में चाहिए फूल ही फूल तो घर में लगाएं ये पौधे, गार्डन की बढ़ेगी खूबसूरती


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science