डी एस वर्ल्डस स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने 4 गोल्ड 1 सिल्वर 2 ब्रोंज मैडल पर किया कब्जा
जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल
जिला वाराणसी ताइक्वांडो संघ द्वारा 7 से 8 दिसंबर को आयोजित 4th ओपन ताइक्वांडो कप का आयोजन आर एस कनवेंट सैनिक स्कूल आशापुर वाराणसी में हुआ था जिनमे जिले के 7 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था ..
सबजूनियर भार वर्ग में – किशन पटेल U-27 किग्रा में गोल्ड मेडल ,
कैडेट बालक बालिका भार वर्ग- अप्रति यादव फ्रेशर केटेगरी में गोल्ड , निशांत कुमार U-49 किग्रा में गोल्ड मैडल , खुशी U-37 किग्रा में सिल्वर मैडल इब्रान शेख U- 57 किग्रा में ब्रोंज मैडल ,
जूनियर बालक बालिका वर्ग में – काजल कुमारी U- 63 किग्रा में गोल्ड , शिवम निषाद U-45 किग्रा में ब्रोंज मैडल हासिल कर जिले का नाम रोशन किया टीम का संचालन बालिका टीम कोच रिया वर्मा और बालक टीम कोच अंकित पाल के देख रेख में हुआ
वही अकादमी वापस आने पर आदर्श पब्लिक स्कूल दुल्हीपुर के प्रधानाचार्य श्री डॉ दिनेश उपाध्याय और अकादमी के कोच दिलीप कुमार गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया कि सभी खिलाड़ी ऐसे ही खुब मेहनत करे और भविष्य में इससे भी ऊपर स्तर के प्रतियोगिता में जिले के साथ साथ प्रदेश का नाम रोशन करे ।