PM Internship Scheme: रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, भूलकर भी न गवाएं मौका, बिना देरी किए ऐसे करें अप्लाई! #INA
PM Internship Scheme 2024: पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए अप्लाई करने के लिए बस आज का ही दिन बचा है. रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट आज यानी 10 नवंबर है. युवाओं के लिए ये सुनहरा मौका है, उनको भूलकर भी इसे गंवाना नहीं चाहिए. पीएम इंटर्नशिप योजना क्या है, क्या लाभ मिलेंगे और कैसे अप्लाई करना है. ऐसे सभी जरूरी सवालों के जवाब आइए हम आपको बताते हैं.
आज ही है रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट
मोदी सरकार का कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय (MCA) युवाओं को पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आमंत्रित कर रहा है. पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत रजिस्ट्रेशन 12 अक्टूबर से शुरू हुआ था, जिसकी लास्ट डेट 10 नवंबर है. इस योजना के तहत युवाओं को देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों में एक साल के लिए इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा.
रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने सबसे पहले कुछ जरूर डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए, जिनमें आधार कार्ड, एजूकेशनल सर्टिफिकेट्स और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए. पीएम इंटर्नशिप योजना का मकसद 5 साल में शीर्ष 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है. इससे युवाओं को 12 महीने तक पेशेवर और रोजगार के अवसरों का अनुभव मिलेगा.
रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं देना होगा पैसा
सबसे बड़ी बात ये है कि पीएम इंटर्नशिप योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों कोई भी पैसा नहीं देना है. जब फ्री में रजिस्ट्रेशन हो रहा है और आप योग्यता रखते हैं, तो हम तो आपसे यही कहेंगे कि आपको बिना देरी किए इस योजना में रजिस्ट्रेशन करा देना चाहिए.
आवेदन कैसे करें? (PM Internship Scheme 2024: Registration Process)
Step 1: ऑफिशियल वेबसाइट apminternship.mca.gov.in पर जाएं.
Step 2: पीएमआईएस पोर्टल के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने के लिए दाहिने ऊपरी कोने में ‘युवा पंजीकरण’ टैब पर क्लिक करें.
Step 3: ‘युवा पंजीकृत करें’ पॉप-अप पर मोबाइल नंबर प्रदान करें, ओटीपी दर्ज करें और पासवर्ड अपडेट करें.
Step 4: अब ‘कैंडिडेट प्रोफाइल’ सेक्शन में जाकर अपने अकाउंट में लॉगिन करें.
Step 5: इसके बाद सभी निर्देशों का पालन करें और स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन करें.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.