PM Kisan yojna की 19वीं किस्त को लेकर आई बड़ी खबर, अब खाते में जमा होंगे 4000 रुपए! इस दिन आएगी किस्त, जश्न का माहौल #INA

PM Kisan yojna :  इसी माह सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त पात्र किसानों के खाते में ट्रांसफर की है. लेकिन लगभग तीन करोड़ किसान इस बार भी लाभार्थियों की सूची से बाहर कर दिये गए हैं. ऐसे किसान आज भी बैंकों की चक्कर काटने को मजबूर हैं.. लेकिन यदि आपके खाते में भी अभी तक भी 18वीं किस्त नहीं आई है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. फिलहाल 19वीं किस्त के लाभार्थियों की सूची बनना शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि लाभार्थियों की खाते में सीधे 4000 रुपए क्रेड़िट किये जाएंगे. हालांकि सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है…

यह भी पढ़ें : लो…भैया हो गया खेला, इस तारीख से बंद हो जाएंगे डीजल वाहन! कर दिया सरकार ने बड़ा ऐलान

क्यों नहीं मिला योजना का लाभ

आपको बता दें कि यदि आपने अभी तक भी ईकेवाईसी, भूलेख सत्यापन और बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं कराया है तो तुरंत करा लें. क्योंकि इसी कारण से आपको 18वीं किस्त का लाभ नहीं मिल पाया है. समय रहते यदि आप ये तीनों काम करा लेंगे तो हो सकता है कि इसी माह आपके खाते में योजना का पैसा जमा करा दिया जाए. बताया जा  रहा है कि 19वीं किस्त के साथ ही पात्र किसानों के खाते में 18वीं किस्त भी डाल  दी जाएगी. सूत्रों का दावा है कि 18वीं किस्त से वंचित किसान यदि समय रहते तीनों नियमों को पूरा कर लेते हैं तो उनके खाते में 4000 रुपए क्रेडिट किये जाएंगे. 

मानधन योजना के तहत मिलते हैं 3000 रुपए
 

दरअसल, पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए ही सरकार ने मानधन योजना की शुरूआत की थी. जिसके तहत 60 साल की उम्र पूरी करने के बाद सरकार ऐसे किसानों को 3000 रुपए मंथली पेंशन के रूप में देती है. हालांकि ये लाभ लेने के लिए संबंधित किसानों को कुछ निवेश भी करना होता है. जैसे संबंधित  किसान को कम से कम प्रतिमाह 55 रुपए का निवेश करना होता है. इसके लिए अलग से आवेदन की जरूरत भी नहीं होती. पीएम किसान निधि के फॅार्म पर मानधन योजना का विकल्प होता है. जैसे ही संबंधित किसान की उम्र 60 साल होती है तो उसे पीएम  किसान निधि के तहत प्रतिमाह 3000 रुपए की पेंशन भी मिलती है. 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science