PM Kisan yojna: नए साल इन करोड़ों किसानों को मिलेगा बड़ा गिफ्ट, खाते में जमा होंगे 4000 रुपए! सरकार ने नई सूची की जारी #INA

PM Kisan Samman Nidhi: साल का अंतिम माह चल रहा है. यानि नया साल 2025 आने में सिर्फ 20 दिन ही शेष बचे हैं. किसानों के लिए नया साल ढेरों सौगात लेकर आने वाला है. जनवरी में  किसानों को दोहरी खुशी मिलने वाली है. सरकारी सूत्रों का दावा है कि जिन किसानों के खाते में 18वीं किस्त नहीं डाली गई थी. यदि उन्होने सभी नियमों को फॅालो कर लिया है तो उनके खाते में 2000 नहीं बल्कि 4000 रुपए क्रेडिट किये जाएंगे. यानि ऐसे किसनों के खाते में सीधे 4000 रुपए भेजने की प्लानिंग सरकार की है. आपको बता कि इससे पहले 17 सितंबर को ही किसानों के खातें में 18वीं किस्त भेजी गई थी.

यह भी पढ़ें: बड़ा फैसला! अभी-अभी सरकार के आदेश ने सबको चौंकाया, भारत में डीजल वाहनों को कर दिया बैन, अंतिम तारीख हुई जारी

एक साथ जमा हो सकते हैं 4000 रुपए ?

दरअसल, जो किसान पात्र होने के बावजूद भी किसी तकनीकि खामी के कारण 18वीं किस्त से वंचित कर दिये गए थे. बताया जा रहा है कि ऐसे किसानों को 18वीं किस्त के दौरान शामिल किया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि ऐसे किसानों की अलग से लिस्ट तैयार की जा रही है. ऐसे किसानों के खातों में 2000 नहीं, बल्कि 4000 रुपए की किस्त ट्रांसफर की जाएगी. हालांकि सरकार की ओर से ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गय़ी है. 

ये तीन नियम फॅालो करना जरूरी 

आपको बता दें कि सरकार ने स्कीम में पनप रहे फर्जीवाड़े को  रोकने के लिए तीन नियम लागू किये थे. जिन्हें पूरा करना हर लाभार्थी के लिए अनिवार्य है. जिन किसानों ने अभी तक भी ई-केवाईसी नहीं कराया है. तुरंत करां लें, इसके अलावा भूलेख सत्यापन कराना भी जरूरी है. तीसरी अहम चीज अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करना जरूरी है. इसके अलावा अपने द्वारा किये गए रजिस्ट्रेशन को भी चैक कर लें. कहीं कोई तथ्य गलत तो नहीं भरा गया है. ताकि आपको योजना का सुचारू रूप से लाभ मिल सके.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News