पीएम मोदी और भूटान नरेश ने संबंधों की मजबूती को लेकर जताई प्रतिबद्धता
नई दिल्ली। भारत के दो दिवसीय दौरे पर आए भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने गुरुवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-भूटान के बीच साझेदारी लगातार मजबूत करने को लेकर प्रतिबद्धता व्यक्त की।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा दोनों नेताओं ने व्यापार और आर्थिक संपर्क, बुनियादी ढांचे, ऊर्जा, कौशल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, सांस्कृतिक विरासत, क्षमता निर्माण, खेल, युवा आदान-प्रदान, डिजिटल अर्थव्यवस्था, ई-मोबिलिटी, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, पर्यावरण संरक्षण तथा लोगों से लोगों के बीच संपर्क के क्षेत्रों सहित दोनों देशों के बीच बढ़ती साझेदारी का सकारात्मक मूल्यांकन किया।
इस दौरान भूटान नरेश ने भूटान के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए भारत सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले अमूल्य समर्थन की सराहना की। वहीं पीएम मोदी ने भूटान के साथ मैत्री और सहयोग के अपने स्थायी बंधनों के प्रति भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि की और शाही सरकार की प्राथमिकताओं और भूटान नरेश के दृष्टिकोण के अनुसार भूटान में सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए निरंतर और पूर्ण समर्थन दोहराया।
इसके साथ ही दोनों नेताओं ने गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी पहल पर विचारों का आदान-प्रदान किया, जो भूटान के विकास को गति देने तथा सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ संबंधों को मजबूत करने से लेकर व्यापार एवं निवेश सहयोग के लिए एक दूरदर्शी परियोजना है।
इसके अलावा वांगचुक ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से भी मुलाकात की। जयशंकर ने भूटान नरेश के साथ बैठक की तस्वीरें सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा करते हुए लिखा भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से मुलाकात की। भारत-भूटान साझेदारी में हो रही निरंतर प्रगति पर चर्चा की। भविष्य में इसके विकास के लिए उनके मार्गदर्शन को महत्व दिया। साथ ही भूटान के विकास लक्ष्यों के लिए भारत के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)