लऊवा पहाड़ी के पास चोरी की पल्सर बाइक के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

दुद्धी।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा दिये गये आदेश निर्देश के मार्ग दर्शन एवं निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी दुद्धी महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे प्रयागराज कुंभ मे चल रहे स्नान पर्व के दृष्टिगत लौवा पहाडी शिव मन्दिर ग्राम रजखड़ पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति डूमरडीहा की तरफ से काले रंग की पल्सर मोटर साइकिल लेकर आता हुआ दिखाई दिया। जिसे रोककर चेक किया गया तो मोटर साइकिल पर नम्बर प्लेट नही लगा था।

Table of Contents

वाहन चालक से वाहन से सम्बन्धित कागज मांगने पर कोई कागज प्रस्तुत नही किया तथा आना कानी करने लगा। कड़ाई से पूछताछ के दौरान अपना नाम अभिषेक भारती पुत्र दिलीप भारती निवासी दुम्हान भट्ठी मोड़ थाना दुद्धी सोनभद्र बताया एवं उक्त वाहन के सम्बन्ध में बताया कि 03 माह पहले मैने तथा मेरी बुआ का लड़का आनन्द भारती पुत्र महेन्द्र भारती निवासी झारोकला थाना दुद्धी सोनभद्र ने मिलकर रेनूकुट गुरुद्वारा के सामने से रात में मोटर साइकिल पल्सर उपरोक्त को चुराए है।

सघन चेकिंग के दौरान उक्त व्यक्ति द्वारा मोटर साइकिल पल्सर बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-10/25 धारा 34(1)e, BNSS, व 317(2) BNS थाना दुद्धी सोनभद्र बनाम अभिषेक भारती पुत्र दिलीप भारती निवासी दुम्हान भट्ठी मोड़ थाना दुद्धी सोनभद्र, व आनन्द भारती पुत्र महेन्द्र भारती निवासी झारोकला थाना दुद्धी सोनभद्र पंजीकृत किया गया तथा गिरफ्तार शुदा अभिषेक भारती उपरोक्त को न्यायालय भेजा गया।गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 ,उ0नि0 मिट्टू प्रसाद हे0का0 शिवकुमार ,हे0का0 विजय प्रकाश ,हे0का0 उमेश यादव मौजूद रहें।

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News