हरियाणा मार्का शराब लक्जरी कार से तस्करी कर बिहार ले जा रहे आरोपी को दबोचा पुलिस ने 7.50 लाख रुपए की शराब बरामद
Aआगरा 18 दिसंबर (अजीत कुमार कुशवाह) । पुलिस कमिश्नरी सिटी के थाना हरी पर्वत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए शराब तस्कारी गिरोह के एक सदस्य को दबोचा गिरोह पंजाब और हरियाणा मार्क शराब को बिहार में खपाने का कार्य करते थे। हरियाणा में शराब सस्ते दामों मिलती है और बिहार में शराब बंदी के चलते उसकी अच्छी कीमत मिलती है, इसलिए आरोपी और उसके साथ ही हरियाणा की शराब को बिहार में बेचने का काम करते थे। बीती रात आरोपी विजय अपने दो अन्य साथियों के साथ 7.50 लाख रूपये की शराब को बिहार ले जा रहा था लेकिन जब वह हाइवे से होते हुए जा रहे थे तो उसी दौरान आगरा पुलिस की चेकिंग चल रही थी। पुलिस से बचने के लिए आरोपी आईएसबीटी के पास सुनसान क्षेत्र में पहुंच गए। कुछ समय बाद थाना हरी पर्वत पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुछ संदिग्ध लोग आई एस बी टी बस स्टैंड के पास कार मे बैठे हैं मुखबिर की सूचना पर तत्काल हरिपर्वत पुलिस मय फोर्स के मौके पर पहुंची और विजय को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से 298 लीटर शराब जब्त कर ली। डीसीपी सिटी सूरज राय ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 16 दिसंबर की रात को सिटी जोन की हरी पर्वत पुलिस को मुखबिर के द्वारा जानकारी मिली कि हरियाणा /पंजाब ब्रांड की शराब तस्करी के लिए आगरा से होते हुए बिहार ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही हरी पर्वत पुलिस और सर्विलांस सिटी जोन की टीम ने संयुक्त रूप से तस्करी कर भेजी जा रही शराब की बरामद की कार्रवाई को लेकर चेकिंग करना शुरू कर दिया। चेकिंग के दौरान पुलिस जानकारी मिली के आईएसबीटी पर एक कार सुनसान क्षेत्र में खड़ी हुई है। पुलिस ने कार की घेराबंदी कर कार में बैठे विजय को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा जब कार की चेकिंग की गई तो कार मे रखी शराब को देखकर पुलिस दंग रह गई। टाटा की लग्ज़री कार में कई पेटी शराब मौजूद थी। थाना हरी पर्वत पुलिस ने शराब बरामदगी की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। डीसीपी सिटी ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी विजय से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह हरियाणा के सोनीपत जिले का रहने वाला है वह अपने अन्य साथियों रोहतक निवासी प्रकाश एवं सोनीपत निवासी टिंकू भी उसके साथ बिहार जा रहे थे। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो वह उस दौरान खाना लेने के लिए गए हुए थे। आरोपी विजय ने पुलिस को बताया कि वह पहले भी बिहार में दो-तीन बार शराब की सप्लाई कर चुका है। बिहार और पंजाब मार्का की शराब सस्ती मिलती है। बिहार में शराब बंदी के चलते वहां पर शराब महंगी मिलती है। बिहार में शराब की सप्लाई करने से उन्हें अच्छा खासा मुनाफा होता है। डीसीपी सिटी ने मीडिया को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि यह आगरा पुलिस के लिए एक बड़ी क़ामयाबी है पुलिस का गुडवर्क है। डीसीपी ने कार्यवाही करने बाली टीम को 15 हजार रुपये नकद पुरस्कार राशि देने की घोषणा की। उन्हें बताया कि आरोपी की टाटा कार से कुल 298 लीटर शराब मिली है बरामद शराब की कीमत बाजार में 7.50 लाख रुपये के लगभग है। डीसीपी ने बताया कि पुलिस आरोपी के दो अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किया जा रहे हैं।