जनरल स्टोर पर शराब बेच रहे विल्लू को पुलिस ने पकडा

🔴अवैधकारोबारियों को तथाकथित पत्रकार व छोटे ओहदे वाले खाकी के जवानो का प्राप्त है संरक्षण 

कुशीनगर । जनपद के कसया थाना क्षेत्र के सपहा चौराहे से तकरीबन एक किलोमीटर आगे सेखवनिया रोड स्टेट बैक के बगल में स्थित विल्लू के जनरल स्टोर व अन्य पान की दुकान पर बेखौफ बिक रही शराब  आबकारी अधिनियम व कसया पुलिस की कार्य प्रणाली की धज्जियाँ उडा रही है। हालाकि कि शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस जनरल स्टोर के मालिक विल्लू सहित दो लोगो को पकडकर थाने लेकर आयी है जहां मैनेज का खेल जारी है। 

बतादे कि जनपद के कसया, पडरौना सहित कमोबेश सभी थाना क्षेत्रों मे आबकारी अधिनियम की धज्जियाँ उडाते हुए किराना, जनरल स्टोर व पान की दुकानो पर बेखौफ मनमाने दर से देशी व अंग्रेजी शराब के साथ साथ बीयर बेची जा रही है। मजे की बात यह है कि इस बात का खुलासा समय समय पर मीडिया द्वारा समाचार पत्रों के माध्यम से किया जाता रहा है बावजूद इसके आबकारी विभाग और संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार सुरदास बने रहते है। कहना ना होगा कि कसया थानान्तर्गत सपहा चौराहा व सेखवनिया रोड पर विल्लू की जनरल स्टोर की दुकान पर अवैध तरीके से बिक रहे अंग्रेजी शराब व बीयर तो महज एक बानगी है। कसया मे ऐसे तमाम विल्लू है जो जनरल स्टोर, पान व किराना की दुकानो पर अवैध तरीके से शराब रखकर मनमाने दर पर बेच रहे है। सूत्र बताते है कि इन कारोबारियों को कुछ तथाकथित पत्रकार व पुलिस प्रशासन के छोटे ओहदे के खाकी के जवानो का संरक्षण प्राप्त है। यही वजह है कि थाने पर पकडकर लाये गये विल्लू को छुडवाने के लिए मैनेज का खेल चल रहा था। खबर लिखे जाने तक  विल्लू थाने मे था किन्तु मुकदमा दर्ज नही हुआ था।

🔵रिपोर्ट – संजय चाणक्य 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News