अररिया आरएस के प्लाई फैक्ट्री मालिक से लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार देसी कट्टा, कारतूस बरामद
मिंटू राय संवाददाता अररिया
बिहार अररिया प्लाई फैक्ट्री मालिक मनोज भगत से लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन दिया। पुलिस ने लूटी गई 9500 रुपए, देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, लूटी गई स्टाम्प मोहर, आधार कार्ड बरामद किया है। पुलिस टीम ने पूर्णिया व अररिया से दो अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिसको लेकर एसपी अमित रंजन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दी जानकारी उन्होंने बताया कि आरएस रोड में गिदरिया बैजनाथपुर के समीप प्लाई फैक्ट्री मालिक से बीते दिनों बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने 2 लाख 65 हजार रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद एसपी ने एसडीपीओ अररिया के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया था। एसपी ने बताया कि वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी क्लियर नहीं था। उसके बावजूद एसआईटी टीम ने वैज्ञानिक व तकनीकी विधि का उपयोग कर मामले का उद्वेदन किया है। एसआईटी टीम ने घटना में शामिल संजय यादव पिता गंगा यादव बीबीगंज वार्ड संख्या 8 थाना नरपतगंज व पूर्णिया के जानकीनगर के मो मोजिब पिता याकूब को गिरफ्तार किया है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के बयान व निशानदेही परमोटरसाइकिल, लूटी गई राशि में से 9500 रुपया, प्लाई फैक्ट्री का स्टांप मोहर, एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस वअन्य एक और मोटरसाइकिल, दो मोबाइल बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त संजय यादव के विरुद्ध विभिन्न थाना में लूट एवं आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज है। एसपी ने बताया कि इस लूट की घटना में अन्य अपराधी भी शामिल है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए और रुपया को बरामद के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार संजय यादव के खिलाफ फारबिसगंज थाना, सिमराहा थाना, नरपतगंज थाना अररिया आरएस थाना में भी मामला दर्ज है।